Latest kurti design with jeans: गर्मियों में जीन्स के साथ पहनने के लिए आप कुछ टॉप या कुर्तियों की तलाश कर रही हैं तो ये आपके लिए काम आ सकती हैं। दरअसल, आज हम आपको जींस के साथ पहन सकने वाली लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन (Latest kurti design with jeans) के बारे में बताएंगे जो कि इंडियन और वेस्टर्न दोनों का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। ये कुर्तियां आपको एक फ्यूजन लुक देती हैं। इसके अलावा आप ऑफिस जा रही हों या दोस्तों के साथ ऑउटिंग पर आप इन कुर्तियों को आराम से पहनकर निकल सकती हैं। इसके अलावा ट्रैवलिंग के दौरान भी ये काफी कंफर्टेबल फील करवाती हैं। तो, आइए जानते हैं इन ट्रेंडी कुर्तियों के बारे में।
गर्मियों में जीन्स पर ट्राई करें ये Latest kurti design
जींस के साथ हाई स्लिट कुर्ती (High Slit Kurti)
जींस के साथ हाई-स्लिट कुर्ती सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। ये असल में वेस्टर्न और इंडियन दोनों के बीच संतुलन बनाती है, जिससे यह फैशन-फॉरवर्ड आउटिंग के लिए एकदम सही जींस और कुर्ती कॉम्बिनेशन बन जाती है। इसमें कुर्ती लंबी होती है पर ये नाभि के ऊपर से साइड से कटी रहती है। जिससे जीन्स भी नजर आता है और चलने पर ये मस्त लुक देती है।
जींस कॉम्बिनेशन के साथ पेप्लम कुर्ती (Peplum Kurti)
जींस के साथ पहनने के लिए कई कुर्तियां हैं लेकिन पेप्लम कुर्तियां आपको बिलकुल अलग ही लुक दे सकती हैं। यह एक स्टाइलिश लुक देती हैं। जींस और कुर्ती का यह कॉम्बिनेशन कैज़ुअल आउटिंग से लेकर पार्टी करने तक के लिए परफेक्ट है।
जींस के साथ स्ट्रेट कट कुर्ती (Straight Cut Kurti)
जींस के साथ स्ट्रेट कट कुर्ती कैज़ुअल लुक के साथ ट्रेंडी भी नजर आती है। इसमें आपको व्हाइट कलर और कॉटन में खूबसूरत कुर्तियां मिल जाएंगी। इन्हें पहनकर आप ऑफिस भी जा सकती हैं तो आप कहीं घूमने भी जा सकती है। इस तरह से ये कुर्ती आपको बेहद खास लुक देती हैं।
जींस कॉम्बिनेशन के लिए शर्ट टाइप की कुर्ती (Shirt-Type Kurti)
फॉर्मल और कैज़ुअल लुक के लिए आप जींस के साथ ये शर्ट टाइप को पहन सकती हैं। अलग-अलग अवसरों के लिए ये बिल्कुल सही है। इसमें आप ट्रेंडी तो नजर आएंगी ही, साथ ही कंफर्टेबल भी फील करेंगी। तो, गर्मियों के लिए आप इन 4 टाइप की कुर्तियों को ले लें और फिर इन्हें पहनकर ट्रेंड करें।