Bridal Bracelet: शादी में बिना कंगन दुल्हन का श्रृंगार अधूरा लगता है। लेकिन, समय के साथ ट्रेंड बदलते रहते हैं और लोग उन चीजों की तरफ जा रहे हैं जो हमेशा इस्तेमाल में रहें और ट्रेंडी भी लगे। तो इस लिहाज से देखें तो कंगन की जगह आप ब्राइडल ब्रेसलेट ले सकते हैं जो कि हर एक दुल्हन के लिए परफेक्ट है। दुल्हन इसे शादी में, वेस्टर्न कपड़े के साथ और यहां तक कि ऑफिस के किसी फंक्शन में पहनकर पहुंच सकती हैं। ये ब्राइडल ब्रेसलेट काफी खूबसूरत लगते हैं। साथ ही ये हल्के हैं तो इन्हें पहनना बेहद आसान है।

कंगन नहीं इन दिनों ट्रेंड में हैं ब्राइडल ब्रेसलेट-latest Bridal Bracelet design for bride images

5 रिंग्स ब्रेसलेट-Five rings bracelet

कंगन की जगह आप 5 रिंग्स वाले ब्रेसलेट को पहन सकती हैं जो कि देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसमें आप एक ब्रेसलेट पहनकर एक एक रिंग, एक उंगली में पहन सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगते हैं। 5 रिंग्स ब्रेसलेट से पूरा हाथ भरा हुआ और खूबसूरत नजर आता है। इस प्रकार के रिंग्स को पहनकर आपकी उंगलियां भरी हुई और खूबसूरत नजर आती हैं।

वन रिंग ब्रेसलेट-One ring bracelet

वन रिंग ब्रेसलेट आजकल सबसे ज्यादा चलन में है। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इनमें आपको 1 उंगली में एक रिंग पहनना है और फिर ब्रेसलेट पहन लेना है। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और पूरे हाथ में आपको ये नजर आ सकते हैं। आपको इसे पहनना चाहिए। इसमें में भी आपको फ्लोरल और चांद डिजाइन में कई सारे ब्रेसलेट मिल जाएंगे।

पर्ल रिंग ब्रेसलेट-Pearl Wedding Bracelet

पर्ल रिंग ब्रेसलेट आजकल काफी चलन में है। इनमें मोतियों से बने रिंग और ब्रेसलेट आते हैं जो कि बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। तो आपको मोतियों की रिंग वाले ब्रेसलेट पसंद करना है या डिजाइन देकर बनवाना है। ये किसी साड़ी, लहंगा और वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी खूबसूरत नजर आते हैं।

हाथफूल ब्रेसलेट-Hathphool bracelet

हाथफूल ब्रेसलेट लोगों को खूब पसंद आता है। ये देखने में बेहद सुंदर नजर आते हैं। हाथफूल के डिजाइन में आपको अलग-अलग डिजाइन मिल सकते हैं जो कि देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। तो आपकी शादी होने वाली है या फिर आपके परिवार में शादी है या आप अपनी वाइफ के लिए भी आप इन ब्रेसलेट डिजाइन को पसंद कर सकते हैं। अब आगे जानते हैं शादी से पहले क्यों लगाई जाती है दूल्हा दुल्हन को हल्दी? यहां जान लें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण