Lal Bahadur Shastri Quotes with Images, Status: लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे। उन्होंने “जय जवान जय किसान” का नारा दिया जिसका अर्थ है “सैनिक की जय हो, किसान की जय हो।” 1930 में, उन्होंने नमक सत्याग्रह में भाग लिया, जिसके लिए उन्हें दो साल से अधिक की कैद हुई। 1937 में, वह यूपी के संसदीय बोर्ड के आयोजन सचिव के रूप में शामिल हुए। महात्मा गांधी द्वारा मुम्बई में भारत छोड़ो भाषण जारी करने के बाद, उन्हें 1942 में फिर से जेल भेज दिया गया। उन्हें 1946 तक जेल में रखा गया था। शास्त्री जी ने कुल मिलाकर नौ साल जेल में बिताए थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

उन्होंने जेल में अपने प्रवास का उपयोग पुस्तकों को पढ़ने और स्वयं को पश्चिमी दार्शनिकों, क्रांतिकारियों और समाज सुधारकों के कार्यों से परिचित करने के लिए किया। 1920 के दशक के दौरान, शास्त्री जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने असहयोग आंदोलन में भाग लिया। ब्रितानियों द्वारा उन्हें कुछ समय के लिए जेल भेज दिया गया। लाल बहादुर शास्त्री ने कई ऐसे बेहतरीन कोट्स बोले थे जिससे लोग काफी प्रेरणा ले सकते हैं। इन कोट्स को अपनों के बीच शेयर करें-

1. “जय जवान, जय किसान।”
शास्त्री जी को शत शत नमन

2. “लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है।”
लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें

3. “क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने।”
शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर शत शत नमन

4. “आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है। पूरे देश को मजबूत होना होगा।”
शास्त्री जी को शत शत नमन

5. “We believe in peace and peaceful development, not only for ourselves but for people all over the world.”
लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें

5. “हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं।”
शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर शत शत नमन

6. “जैसा मैं दिखता हूँ उतना साधारण मैं हूँ नहीं।”
शास्त्री जी को शत शत नमन

7. “समाज का सच्चा लोकतंत्र कभी भी हिंसा और असत्य से हासिल नहीं किया जा सकता है।”
लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें