Lal Bahadur Shastri Death Anniversary, Quotes with Images, Photos, Speech: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री महात्मा गांधी के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हैं जो 2 अक्टूबर को है। 1926 में, उन्हें काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में विद्वानों की सफलता के निशान के रूप में ‘शास्त्री’ की उपाधि मिली थी। जब लाल बहादुर शास्त्री उत्तर प्रदेश के मंत्री थे, तो वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने लाठीचार्ज के बजाय भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी के जेट विमानों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने “जय जवान जय किसान” का नारा दिया और भारत के भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने साल्ट मार्च में भाग लिया और दो साल के लिए जेल भी गए।
उन्होंने 1965 के युद्ध को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अयूब खान के साथ 10 जनवरी, 1966 को ताशकंद घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने दहेज प्रथा और जाति प्रथा के खिलाफ भी आवाज उठाई। वे उच्च आत्म-सम्मान और नैतिकता के साथ एक उच्च अनुशासित व्यक्ति थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनके पास कार नहीं थी। लाल बहादुर शास्त्री ने कई अनमोल वचन है जो उन्होंने लिखें हैं, आप उनके इन कोट्स को अपनों से जरूर से शेयर करें और उन्हें जागरुक करें।

1. “अगर इस देश में किसी भी व्यक्ति को अछूत कहा जाता हैं, तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा।”
शास्त्री जी को शत शत नमन

2. “यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम अपने देश के सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें।”
शास्त्री जी को शत शत नमन

 

Live Blog

11:18 (IST)11 Jan 2020
Lal Bahadur Shashtri: इस कोट्स को अपनों से जरूर करें शेयर

"हमारे देश का रास्ता सीधा और स्पष्ट है अपने देश में सबके लिए स्वतंत्रता और संपन्नता के साथ लोकतंत्र की स्थापना और अन्य सभी देशो के साथ मित्रता के सम्बन्ध स्थापित करना है"

10:40 (IST)11 Jan 2020
Lal Bahadur Shashtri के इन कोट्स को जरूर शेयर करें

"जब स्वतंत्रता और देश की अखंडता खतरे में हो तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना एकमात्र कर्तव्य होता है और इसके लिए किसी भी प्रकार के बलिदान के लिए भी एक साथ मिलकर तैयार रहना होगा"

10:34 (IST)11 Jan 2020
Lal Bahadur Shastri: जानिए लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ी बातें

लाल बहादुर शास्त्री भारत में उत्तर प्रदेश में मुगल सराय में 2 अक्टूबर 1904 को पैदा हुआ था। उनके पिता का नाम शारदा प्रसाद था और वे एक स्कूल शिक्षक थे। उनकी माता का नाम रामदुलारी देवी था। लाल बहादुर शास्त्री के पिता की मृत्यु हो गई जब वह केवल एक वर्ष के थे। उसकी दो बहनें हैं।

10:17 (IST)11 Jan 2020
Lal Bahadur Shastri Quotes

"हमें हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए लोगो में एकता स्थापित करनी होगी।"
लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें

10:17 (IST)11 Jan 2020
Lal Bahadur Shastri: शास्त्री जी के वजन को अपनों से करें शेयर

"हमारी ताकत और स्थिरता के लिए सबसे जो जरुरी काम है लोगो में एकता और एकजुटता स्थापित करना है।"
शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर शत शत नमन

10:15 (IST)11 Jan 2020
Lal Bahadur Shastri Death Anniversary: शास्त्री जी के इन कोट्स को करें शेयर

"भले ही हम आजादी चाहते हैं, लेकिन इसके लिए किसी का शोषण नहीं करेंगे और ना ही किसी दुसरे देश को नीचा दिखाएंगें। मै तो कुछ इस तरह आजादी चाहता हूं की लोग इससे सीख लें और देश के संसाधन मानवता के कल्याण के रुप में उपयोग करें।"
लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें

10:14 (IST)11 Jan 2020
Lal Bahadur Shastri Thoughts: शास्त्री जी के बेहतरीन कोट्स शेयर करें

"समाज का सच्चा लोकतंत्र कभी भी हिंसा और असत्य से हासिल नहीं किया जा सकता है।"
लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें

10:12 (IST)11 Jan 2020
Lal Bahadur Shastri Quotes: शास्त्री जी के बोले अनमोल वजन

"आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है। पूरे देश को मजबूत होना होगा।"
शास्त्री जी को शत शत नमन