Monsoon Wooden Door Repair: बारिश के दिनों में अक्सर सीलन की वजह से लकड़ी के दरवाजे, चौखट या फिर खिड़कियां फूलने लगती हैं। ऐसे में उन्हें बंद करने या खोलने में बड़ी दिक्कत होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए जब कारपेंटर को बुलाया जाता है वो भी मुंह मांगे पैसे मांगने लगते हैं। ऐसे में बार-बार कारपेंटर को बुलाने की बजाए या फालतू में पैसे खर्च की बजाए आपको कुछ स्मार्ट और ईजी हैक्स ट्राई करने चाहिए। इससे आप मिनटों में ही इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
बारिश में क्यों फूल जाते हैं दरवाजे?
बारिश के दिनों में वातावरण में नमी बढ़ जाती है। ऐसे में नमी पकड़ने की वजह से लकड़ी के दरवाजे, उनके साथ लगी चौखटें या फिर खिड़कियां भी सीलन की वजह से फूलने लगती हैं।
बारिश में दरवाजे सीलन से फूलने पर क्या करें?
मानसून के दिनों में लकड़ी के दरवाजे फूलने पर आपको उन्हें सही करने के लिए किचन में रखीं कुछ चीजों की जरूरत होगी। इसके लिए आप किचन में जाएं और वहां से सरसो का तेल और नींबू ले लें। फिर एक बाउल में सरसों का तेल और नींबू का रस बराबर मात्रा में लें। इन्हें दरवाजे, खिड़की या चौखट के उन हिस्सों पर लगाएं जहां आपको सीलन या फूलने की दिक्कत लग रही हो। इन्हें कुछ देर खुला रहने दें। ऐसा करने से सीलन दूर होने में मदद मिलेगी। साथ ही अटर रहे दरवाजे फिर से सही तरीके से बंद होने लगेंगे।