Rakhi gifts for sisters: रक्षाबंधन आ रहा है और आप अपनी बहनों के लिए अभी से शॉपिंग कर सकते हैं। क्योंकि राखी पास आते ही बाजारों में भीड़ हो जाती है और फिर शॉपिंग करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप अभी से जो भी लेना हो वो ले लें तो अच्छा रहेगा। तो इस बार अगर आप राखी पर अपनी बहन को साड़ी-सूट देना चाह रहे हैं या कोई इंडियन वियर देना चाह रहे हैं तो आप इन जगहों से शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के इन सस्ते-शॉपिंग प्लेस(Markets to buy saree suit for rakhi gifts) के बारे में।

बहनों को राखी पर देने के लिए यहां से करें साड़ी और सूट की शॉपिंग

लाजपत नगर

लाजपत नगर मार्केट ट्रेंडी कपड़ों की शॉपिंग के लिए बेस्ट जगह है। यहां आप सुंदर से सुंदर साड़ी और डिजाइनर कपड़े खरीद सकते हैं। आप यहां अपनी बहन के लिए फ्रॉक सूट, प्लाजो कुर्ता और फिर शरारा सूट तक खरीद सकते हैं। कुछ नहीं तो आप यहां से बड़ी बहनों के लिए साड़ियां खरीद सकते हैं।

चांदनी चौक

चांदनी चौक वो जगह है जहां से आप सुंदर से सुंदर साड़ी और सूट की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां आपको एक से एक डिजाइन साड़ियां सस्ते दामों पर मिल जाएंगी। इसके अलावा आप यहां से अलग-अलग डिजाइन्स वाले सूट भी खरीद सकते हैं जो कि आपकी बहन को भी खूब पसंद आएंगे। साथ ही यहां पर आप अपनी बहन के लिए कुछ ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं।

  • अट्टा मार्केट

अट्टा मार्केट, नोएडा की वो जगह है जहां से आप सस्ते दामों पर साड़ी और सूट खरीद सकते हैं। इस मार्केट से आप साड़ी या सूट जो भी आपको अपने बहन के लिए चाहिए आप वो खरीद सकते हैं। इसके अलावा नोएडा के इस मार्केट से आप कपड़ों की मैचिंग जूती और ज्वेलरी भी ले सकते हैं।

सदर बाजार

सदर बाजार साड़ी-सूट खरीदने के लिए कुछ सबसे सस्ते बाजारों में से एक है। हालांकि, आपको यहां और भी कई सारी चीजें खरीदने को मिल जाएंगी। तो इस रक्षा बंधन आप अपनी बहनों के लिए साड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इन बाजारों में जा सकते हैं और यहां से तरह-तरह की चीजों को खरीद सकते हैं।