जन्माष्टमी का त्योहार हर साल पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। वहीं, इसको लेकर लोग अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं। कई लोग जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की सजावट और श्रृंगार करते हैं। इस दिन भगवान कृष्ण की मूर्तियों को सुंदर वस्त्र, आभूषण और फूलों से सजाया जाता है।
जन्माष्टमी से पहले लड्डू गोपाल की मूर्ति को सही से क्लीन करना काफी जरूरी होता है। कई बार पीतल या कांसे की मूर्ति काली पड़ जाती है, जिससे चमक फीकी पड़ जाती है। हालांकि, सही तरीके से क्लीन करके आप लड्डू गोपाल की मूर्ति की चमक वापस ला सकते हैं।
नींबू और नमक का इस्तेमाल
पीतल और कांसे की मूर्तियों को क्लीन करने के लिए आप नींबू और नमक का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाएं। अब इसे मूर्तियों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इस तरह मूर्ति पर जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। अब साफ पानी से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें।
बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा और नींबू की मदद से भी आप पीतल या कांसे की मूर्तियों को अच्छी तरह क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस निकालकर उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस पेस्ट को मूर्ति पर हल्के हाथों से रगड़ें। इस तरह मूर्ति पर जमी जिद्दी मैल आसानी से साफ हो जाएगी।
गर्म पानी से करें साफ
अगर आपके पास साफ करने के लिए कुछ भी नहीं है, तो आप आसानी से गर्म पानी की मदद से इसे क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में लिक्विड साबुन मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें मूर्ति को कुछ समय के लिए भिगो दें। फिर नरम कपड़े से हल्के-हल्के रगड़ें और साफ पानी से धो लें।