बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी फिटनेस को लेकर काफी फेमस हैं। कृति सेनन की फिटनेस देख फैन्स भी उनसे काफी प्रेरणा लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। उनके वर्कआउट वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। लेकिन हाल ही में कृति सेनन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं, जिनमें उनका वजन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल, कृति ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिमी’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक गर्भवती महिला का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है, जो फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है। कृति का यह चब्बी लुक देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लेकिन एक्ट्रेस के लिए 15 किलो वजन बढ़ाना आसान नहीं था, इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किया।
कृति सेनन ने ‘मिमी’ के सेट से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करते हुए बताया, “लक्ष्मण सर ने मुझे कहा था कि मिमी मैं तुम्हारे चेहरे को देखकर यह विश्वास करना चाहता हूं कि तुम सही में गर्भवती हो। अच्छा मेटाबॉलिज्म और साधारण जिंदगी में पिज्जा, बर्गर खाते रहने की वजह से मेरे लिए वजन बढ़ाना काफी बड़ा चैलेंज था। एक ऐसा समय था जब मुझे लगा कि मैं यह नहीं कर सकती। उस दौरान मैं खाने को देखना भी नहीं चाहती थी। लेकिन जब मैंने देखा कि यह बड़े पर्दे पर कैसा लग रहा है तो मुझे लगा कि मेहनत वसूल हो गई।” कृति सेनन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कृति ने इस तरह बढ़ाया अपना वजन: एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपना वजन बढ़ाने के लिए खूब चीजें खाईं। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि सेट पर वह हर समय कुछ न कुछ खा रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर वीडियो में बता रहे हैं कि कृति को हर कोई सेट पर कुछ न कुछ खिलाते रहते थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति सेनन सेट पर रसगुल्ले से लेकर बर्गर, चॉकलेट शेक और तला हुई चीजें खाती नजर आ रही हैं।