Kanha Ji Ka Jhula For Janmashtami 2024: जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात के समय श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। तभी से इस खास तिथि को श्रीकृष्ण के जन्मोत्वस के रूप में मनाया जाता है और इसे ही जन्माष्टमी भी कहा जाता है। इस साल ये खास पर्व सोमवार, 26 अगस्त (Janmashtami 2024 Date) को मनाया जाएगा। ऐसे में श्री कृष्ण के जन्मोत्वस को लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि जन्माष्टमी के मौके पर भक्त सच्चे मन से पूजा-अचर्ना कर श्री कृष्ण के नाम का उपवास रखते हैं, श्री कृष्ण की मूर्ति को नए कपड़े पहनाते हैं, अपने हाथों से उनका श्रृंगार करते हैं और फिर श्री कृष्ण को झूला भी झुलाते हैं। हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण जी को झूला झुलाने का बेहद महत्व है। हालांकि, इसके लिए आज के समय में बाजार में झुले बेहद अधिक दाम पर मिलने लगे हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही बेहद आसानी से खूबसूरत झूला बना सकते हैं। इसके लिए यहां हम आपको दो आसान तरीके बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

कार्डबोर्ड और वेस्ट डिब्बों का झूला

डिजिटल क्रिएटर इंदू शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कार्डबोर्ड और घर पर मौजूद वेस्ट डिब्बों से कान्हा जी के लिए बेहद खूबसूरत झूला बनाने का आसान तरीका शेयर किया है।

ऐसे बनाएं झूला

  • इसके लिए सबसे पहले एक बड़े साइज का डिब्बा लें। अगर, लड्डू गोपाल का साइज बड़ा है, तो आप लकड़ी का कार्डबोर्ड भी ले सकते हैं।
  • इस डिब्बे या कार्डबोर्ड को किसी सुंदर कपड़े से पूरी तरह कवर कर लें।
  • इसके बाद एक गोल फ्रेम लेकर उसे भी कपड़े या गोटे से पूरी तरह कवर कर लें।
  • इस फ्रेम को ग्लू की मदद से कार्डबोर्ड पर ठीक बीच में चिपका लें।
  • अब, लड्डू गोपाल के साइज का एक कार्डबोर्ड लें और इसे भी कपड़े से पूरी तरह कवर कर लें, साथ ही कार्डबोर्ड के किनारों पर गोटा चिपका लें।
  • अब, इस इस गोटे से दो बड़ी रस्सी को गोलाकार के फ्रेम से घुमाते हुए झूला बना लें।

यहां देखें वीडियो-

मिट्टी के दीपक का झूला

इससे अलग डिजिटल क्रिएटर प्रिया गोयल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर मिट्टी के दीपक का झूला बनाने का आसान तरीका शेयर किया है।

कैसे बनाएं झूला

  • इसके लिए एक बड़े साइज के मिट्टी के दीपक को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद किसी नुकीली चीज की मदद से दीपक के किनारों पर चार छोटे छेद कर लें।
  • अब, गोलाकार की 2 मोटी लकड़ी लें और उन्हें किसी सुंदर कपड़े से कवर कर लें।
  • इसके बाद एक अन्य गोल लकड़ी लें, हालांकि इसका साइज अन्य दो लकड़ियों से थोड़ा अधिक होना चाहिए, इसे भी कपड़े से कवर कर लें।
  • अब, दो छोटे प्लास्टिक के गमलों को मिट्टी से भर लें।
  • इस मिट्टी में सेम साइज की कपड़े से कवर लकड़ी को गाढ़ लें। इससे झूले का स्टेंड तैयार हो जाएगा।
  • अब, बड़ी लकड़ी को इन दोनों लकड़ियों पर रखें और किसी रस्सी की मदद से बांध लें।
  • दीपक के चारों छेद में रस्सी बांधें और इसे इसे लकड़ी से बांध लें।
  • इतना करते ही आपका झूला बनकर तैयार हो जाएगा। आप इसे फिर मोर पंख या सुंदर गोटे से सजा सकते हैं।

यहां देखें वीडियो-