आजकल Korean beauty regimen ट्रेंड में है। इसी के तहत सबसे ज्यादा फेमस हो रहा है चावल का पानी। दरअसल, चावल का पानी स्किन और बालों के लिए कारगर तरीके से फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, इसके पीछे कारण क्या है, इस बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। असल में इसके पीछे बड़ा कारण है कुछ खास विटामिन जो राइस वॉटर या कहें कि चावल के पानी में पाए जाते हैं। ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ स्किन के टैक्सचर को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा भी आप इसे कई कारणों से इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
तो इसलिए बाल बढ़ाने में मददगार है चावल का पानी
चावल के पानी में कुछ खास प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। जैसे कि पहले तो इसमें कुछ खास अमीनो एसिड होते हैं जो कि बालों में जाकर इसके टैक्सचर को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। जैसे कि एनोसिटोल जो कि चावल के पानी का प्रमुख पोषक तत्व है और बालों की ग्रोथ (rice water for hair benefits in hindi) बढ़ाता है।
चावल के पानी में होते हैं ये विटामिन
इन सबके अलावा बाल और स्किन के लिए चावल के पानी को इस्तेमाल करने की सबसे बड़ी वजह है इसमें पाए जाने वाले विटामिन (vitamins in rice water)। दरअसल, चावल के पानी में मुख्य रूप से विटामिन ई (Vitamin E) पाया जाता है। ये विटामिन बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ स्किन में एजिंग के लक्षणों को कम करने में मददगार है। इसके अलावा चावल के पानी में विटामिन बी भी होता है जो कि बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाने में मदद करता है।
कैसे इस्तेमाल करें चावल का पानी
चावल का पानी आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते है। जैसे कि बालों में लगाने के लिए, बालों को वॉश करने के लिए, स्किन क्लीनजिंग के लिए और एक स्किन क्रीम के रूप में। तो, आपको करना ये है कि चावल को पानी में भिगो दें और कुछ घंटों के बाद इस पानी को निकालकर बालों में लगाएं। इसी तरह आप इस पानी में एलोवेरा और गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं।