Kolhapuri Chappal Ideas: त्योहारों और पारंपरिक आयोजनों में सफेद कुर्ता पहनना हमेशा से ही एक शाही पसंद रहा है। हालांकि, सफेद कुर्ते के साथ अगर सही फुटवियर का चुनाव न किया जाए तो क्लासिक और एथनिक लुक नहीं आता है। ऐसे में आप अपने लुक को कोल्हापुरी चप्पल से परफेक्ट और स्टाइलिश भी बना सकते हैं।

दरअसल, कोल्हापुरी चप्पलें न सिर्फ आरामदायक होती हैं, बल्कि सफेद कुर्ते के साथ इसे पहनने पर एक परफेक्ट ट्रेडिशनल टच भी देती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने फेस्टिव लुक को खास बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास तरह के कोल्हापुरी चप्पलों के टॉप डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप टॉई कर सकते हैं।

kolhapurichappalhouse/instagram

आप सफेद कुर्ते के साथ इस डिजाइन को मैच कर सकते हैं। इस तस्वीर में बाईं तरफ खूबसूरत छेददार कोल्हापुरी डिजाइन की चप्पल है। वहीं, दाईं ओर की चप्पल पर लाल पोम-पोम और सुनहरे धागे की कढ़ाई की गई है। दोनों ही चप्पलें ट्रेडिशनल फेस्टिव लुक के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

kolhapurichappalhouse/instagram

इस तस्वीर में भी पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पलें दिखाई दे रही हैं, जिसको आप आसानी से अपने सफेद आउटफिट्स पर मैच कर सकते हैं। बाईं ओर गहरे भूरे रंग की चप्पल है जिसमें लेदर का सुंदर काम और गोल सजावट है। दाईं ओर हल्के रंग की चप्पल में लाल पोम-पोम और पारंपरिक धागे की डिजाइन है।

kolhapurichappalhouse/instagram

आप सफेद कुर्ते के लिए भूरे रंग की कोल्हापुरी चप्पलें ट्राई कर सकते हैं।

kolhapurichappalhouse/instagram
kolhapurichappalhouse/instagram