Kojagara, Lakshmi puja 2019 quotes, messages, photos, pictures, status, shayari, wishes images: पूर्णिमा के अश्विन मास के शुक्ल पक्ष को कोजागरा मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 13 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। कोशी क्षेत्र सहित मिथिलांचल और नेपाल के कई इलाकों में धूम-धाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इस रात लक्ष्मी जी यह देखने के लिए घूमती हैं कि कौन जाग रहा है और जो व्यक्ति जाग रहा होता है उसका महालक्ष्मी कल्याण करती हैं। मिथिला में लक्ष्मी पूजा के लिए कौड़ी खेलने की भी मान्यता है। बताया जाता है कि कौड़ी लक्ष्मी जी के संग रहता है इसलिए आज लक्ष्मी पूजा के लिए कौड़ी से खेलना शुभ होता है।
कोजागरा पर होती है लक्ष्मी पूजा (Laxmi puja 2019)
यह पर्व नव-विवाहित पुरुषों के लिए बेहद खास होता है। इन चीज के पीछे लोगों का यह मानना है कि अगहन से लेकर आषाढ़ मास तक जिनकी शादी हुई होती है उनका कोजागरा आश्विन मास की पूर्णिमा की रात्रि में मनाया जाता है। कई जगहों पर इस रात देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। परंपराओं के अनुसार, इस दिन नवविवाहित पुरूषों के घर वधु के घर से कपड़ें और पकवाने भेजे जाते हैं।
इस खास त्योहार को और उत्साहित बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये मैसेज, कोट्स और स्टेटस भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं आखिर क्यों मनाते हैं ये पर्व-
ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा।।
कोजागरा लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ।।
कोजागरा लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई
ऊं सर्वाबाधा विनिर्मुक्तों धन धान्य: सुतान्वित:, मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय: ऊं।।
कोजागरा लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई
ऊँ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः बीज का अर्थ होता है मूल व जड़ से।।
कोजागरा लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ।।
कोजागरा लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई
ॐ ह्रीं क्ष्रौं श्रीं लक्ष्मी नृसिंहाय नमः।।
ॐ क्लीन क्ष्रौं श्रीं लक्ष्मी देव्यै नमः
कोजागरा लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई
ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं दारिद्रय विनाशके जगत्प्रसूत्यै नम:
कोजागरा लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥
कोजागरा लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई
