अक्सर लोग अपने चेहरे की देखभाल पर अधिक ध्यान देते हैं और कोहनी-घुटनों को अनदेखा कर देते हैं, जिसके कारण वे धीरे-धीरे काले पड़ जाते हैं। इससे खूबसूरती तो प्रभावित होती ही है, साथ ही आत्मविश्वास भी कम हो जाता है। दरअसल, कोहनी और घुटनों का कालापन गंदगी, डेड स्किन और धूप के कारण भी हो सकता है।
ऐसे में इसे कम करने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। हालांकि, इनमें केमिकल्स होते हैं, जिनकी वजह से कई बार स्किन को नुकसान भी हो जाता है। आप इस कालेपन को घरेलू उपायों से भी आसानी से हटा सकते हैं। इस आर्टिकल में कुछ खास उपाय बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
नींबू के रस का करें उपयोग
कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए आप नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जिसमें साइट्रिक एसिड पाया जाता है। यह कोहनी और घुटनों के कालेपन को कम करने में मदद करता है। इसके लिए नींबू का रस सीधे कोहनी और घुटनों पर लगाएं और लगभग 15 मिनट तक रहने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।
बेसन और हल्दी का करें उपयोग
स्किन का कालापन कई बार गंदगी, डेड स्किन और धूप की वजह से होता है। इसे हटाने के लिए आप बेसन और दही का पैक उपयोग कर सकते हैं। बेसन त्वचा की गंदगी और डेड स्किन को हटाता है, वहीं दही त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और कोहनी व घुटनों पर लगाकर लगभग 20 मिनट तक रहने दें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटा दें। कुछ ही समय में असर नजर आने लगेगा।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।