बाल हमारी पर्सनालिटी में उभार लाते हैं। खूबसूरत, शाइनी और सिल्की बाल हर इंसान की ख्वाहिश होते हैं। ऐसे बाल पाना सिर्फ गॉड गिफ्ट ही है जो हर किसी को नहीं मिलता। बढ़ता प्रदूषण, खराब डाइट, बालों पर लगातार डाई करना, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल और तरह-तरह के हेयर केयर ट्रीटमेंट बालों को पूरी तरह से डैमेज कर देते हैं। अगर बाल ड्राई, फ्रिजी और दोमुंहे है तो आसानी से डैमेज हो जाते हैं। ऐसे बालों को रिपेयर करना आसान काम नहीं हैं। आप भी रूखे बेजान बालों से परेशान हैं और उन्हें रिपेयर करना चाहती हैं तो कुछ खास उपायों को अपनाएं। आइए जानते हैं कि डैमेज बालों को घर में कैसे रिपेयर करें।

दोमुंहे बालों को हटाएं:

दो मुंहे बाल बालों की रिपेयर करना चाहती हैं तो सबसे पहले दोमुंहे बालों को हटाएं। दोमुंहे बालों को ट्रिम करके आप अपने बालों को रिपेयर कर सकते हैं। अपने बालों की लंबाई, टेक्सचर और स्टाइल के हिसाब से 6 से 12 हफ्ते के बीच में बालों को ट्रिम करें।

गीले बालों का खास ट्रीटमेंट करें:

बालों को वॉश करने के बाद बाल काफी समय तक गीले रहते हैं। गीले बालों को सुखाने के लिए सॉफ्ट टॉवल का इस्तेमाल करें। बालों को रगड़े नहीं, गीले बाल रगड़ने पर उनके टूटने का डर ज्यादा रहता है। गीले बालों को नहीं सुलझाएं वरना वो और ज्यादा टूटेंगे। बालों पर चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें बालों की ग्रोथ ठीक रहेगी।

हीट-स्टाइलिंग टूल्स से बचें:

हीट-स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों को डैमेज करता है इसलिए उनका इस्तेमाल करने से बचें। बालों को सुखाने के लिए इन हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों को डैमेज करता है।

बालों पर ऑयलिंग करें:

बालों को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं तो बालों पर तेल से मसाज करें। बालों पर तेल की मसाज करने से बालों को पोषण मिलता है और बाल सॉफ्ट होते हैं। आप बालों की मसाज करने के लिए नारियल का तेल, ऑलिव ऑइल, कैस्टर ऑइल आर्गन ऑइल, बादाम का तेल या एग ऑइल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों की मसाज करने के बाद आप बालों को आधा घंटे बाद वॉश कर सकते हैं।