मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं तो उससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आप मां बनने वाली है इसका पता प्रेग्नेंसी कंफर्म होने के बाद ही चलता है। अगर आप बॉडी में कुछ लक्षण महसूस कर रही हैं तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करके अपनी प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर सकती है। प्रेग्नेंसी का टेस्ट करना बेहद आसान होता है जिसे आप घर में भी आसानी से कर सकती हैं। इस टेस्ट को करने से पहले कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि प्रेग्नेंसी टेस्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखें।

कैसे pregnancy test से पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट हैं?

प्रेगनेंसी टेस्ट यह बताता है कि कोई महिला प्रेग्नेंट है या नहीं। यूरिन और ब्लड टेस्ट के जरिए आप प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर सकती है। यूरिन टेस्ट आप घर में भी कर सकती हैं जबकि ब्लड टेस्ट के लिए आपको लेब में टेस्टिंग कराना होगी।

ये दोनों ही टेस्ट ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रॉपिन (एचसीजी) नामक हार्मोन की उपस्थिति का पता लगाते हैं। यह हार्मोन प्लेसेंटा द्वारा उत्पन्न होता है जो फेटल यूटिरस के अस्तर से जुड़ा हुआ होने के तुरंत बाद प्रेग्नेंसी के पहले कुछ दिनों में बॉडी में तेज़ी से बढ़ता है। इसी हार्मोन की वजह से प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखते हैं।

प्रेग्नेंसी टेस्ट से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

प्रेग्नेंसी टेस्ट करने में जल्दबाजी नहीं करें:

प्रेग्नेंसी टेस्ट बहुत जल्दी नहीं करें। यदि आपने असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं या आपको लगता है कि आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं, तो आपके पीरियड से पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट करना ठीक नहीं है। जल्दी टेस्ट करेंगी तो उसका रिजल्ट गलत आने के भी चांस होंगे।

बिस्तर से उठते ही अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट कराएं:

यदि आपके शरीर में एचसीजी है, जो प्रेग्नेंसी का संकेत देता है, तो आप सुबह बिस्तर से जब उठेंगी तो आपके यूरिन में एचसीजी का स्तर चरम पर होगा। सुबह सबसे पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से आपको सटीक परिणाम मिल सकते हैं।

एक कप में डिप टेस्ट करें:

आप यूरिन का सैंपल टेस्ट करने के लिए लेना चाहती हैं तो यूरिन को यूरिन कप में लें। कई बार यूरिन या तो गिर जाता है या फिर उसकी मात्रा पर्याप्त नहीं होती जिसकी वजह से स्टीक रिजल्ट का पता नहीं लग पाता।

टेस्ट का रिजल्ट जानने में जल्दबाजी नहीं करें:

आप कंसीव कर रही हैं उसको कंफर्म करने में जल्दबाजी नहीं करें। टेस्ट किट में लाइन आने में कुछ समय लग सकता है। टेस्ट किट पर दिए गए निर्देशों का बारीकी से पालन करें और परिणामों की बहुत जल्दी जांच करने से बचें।

किट का दोबारा इस्तेमाल नहीं करें:

अगर आप प्रेग्नेंसी किट में यूरिन टेस्ट कर चुकी है और उसके परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं तो दोबारा किट का इस्तेमाल नहीं करें। दोबारा किट का इस्तेमाल करने से आप बॉडी में एलिवेटेड एचसीजी की उपस्थिति का सही-सही पता नहीं लगा पाएगा।

टेस्ट लेने से पहले ढेर सारा पानी नहीं पिएं:

गर्भावस्था परीक्षण करने से पहले बहुत अधिक पानी या कोई तरल पदार्थ न पिएं। ज्यादा लिक्विड चीजों का सेवन परिणामों की सटीकता को प्रभावित कर सकते हैं। यदि आपका मूत्र पतला या हल्का पीला है, तो परीक्षण करने से बचें।

प्रेग्नेंसी टेस्ट पर निर्भर नहीं रहें:

प्रेग्नेंसी कंफर्म करने के लिए सिर्फ प्रेग्नेंसी टेस्ट पर निर्भर नहीं रहें बल्कि अल्ट्रासाउंट भी कराएं। अल्ट्रासाउंट से आप प्रेग्नेंसी कंसीव करने का स्टीक पता लगा सकती हैं।