Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन आप भी खूबसूरत दिखना चाहती है तो खूबसूरत ड्रेस पहने, साथ ही ऐसा मेकअप करें जो आपके चेहरे पर ग्लो लाए। चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए मेकअप का अहम किरदार होता है। मेकअप चेहरे पर मौजूद दाग-घब्बो को छुपाता है और चेहरे को दिलकश बनाता है। त्योहार के मौके पर आप खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर खास तरीके से मेकअप करें।

चेहरे पर ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल करने से चेहरा पुता हुआ और भद्दा दिखता है। लाइट मेकअप चेहरे पर ग्लो लाता है और चेहरा देखने में अच्छा भी लगता है। आप भी रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनी ड्रेस के मुताबिक लाइट मेकअप करें। आइए जानते हैं कि भाई-बहन के इस त्योहार के मौके पर आपका मेकअप कैसा होना चाहिए ताकि आपका चेहरा ग्लोइंग दिखे।

मेकअप से पहले बर्फ से करें चेहरे की मसाज:

रक्षाबंधन के दिन चाहती हैं कि पूरा दिन मेकअप चेहरे पर स्टे करें तो मेकअप से पहले चेहरे की बर्फ से मसाज करें। गर्मी में बर्फ से मसाज करने से पसीना कंट्रोल रहेगा और चेहरे पर मेकअप भी लम्बे समय तक टिकेगा। स्किन पर बर्फ की सिकाई करने चेहरे पर मौजूद रोम छिद्र सिकुड़ने में मदद मिलेगी और ऑयल कंट्रोल भी होगा।

मेकअप की बेस लाइट रखें:

चेहरे पर मेकअप करना चाहती हैं तो चेहरे पर क्रीम लगाकर प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर लगाकर फाउंडेशन लगाएं और उसे अच्छे से स्पंज से मिक्स कर लें। मानसून का मौसम है इसलिए वाटर प्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें। आप लाइट फाउंडेशन से अपने फेस का बेस बनाएं।

आंखों के मेकअप पर ध्यान दें:

मेकअप में आंखों का मेकअप सबसे खास होता है। आंखें हमारी ऑवर ऑल पर्सनालिटी का आइना है इसलिए इन पर खास फोकस देने की जरूरत होती है। आप आंखों पर लाइट आईशैडो का इस्तेमाल करें। लाइट हाथों से आंखों पर आई लाइनर और काजल का इस्तेमाल करें। आंखों पर आप मस्कारे का भी इस्तेमाल कर सकती है। मस्कारा आंखों को खूबसूरत बनाता है।

होटों पर लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं:

लिपस्टिक हमारे मेकअप को कंप्लीट लुक देती है और मेकअप में उभार भी लाती है। आप चाहे जितना भी मेकअप कर लें अगर लिपस्टिक नहीं लगाएंगे तो आपका मेकअप अधूरा दिखेगा। मेकअप को खूबसूरत लुक देने के लिए आप होंठों पर लाइट रंग की लिपस्टिक लगाएं। आप चाहें तो लिपस्टिक की जगह लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।