परफ्यूम का इस्तेमाल वैसे तो हर मौसम में किया जाता है, लेकिन गर्मियों में इसकी जरूरत ज्यादा होती है। तेज धूप में महज 5 मिनट बाहर निकलने पर भी व्यक्ति पसीने से तर-तर हो जाता है। ऐसे में वह खुद को फ्रेश और पसीने की बदबू से दूर रखने के लिए परफ्यूम की ही मदद लेता है। परफ्यूम या डियोड्रेंट्स लगाने से ना केवल बॉडी से अच्छी खुशबू आती है, बल्कि ये आपके मूड को भी अच्छा और तरोताजा करने का काम करता है। हालांकि, इसके इन्हीं फायदों के चलते आज बाजार में परफ्यूम्स की कीमत में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वहीं, कई बार अधिक किमती होने के बाद भी इनकी खुशबू लंबे समय तक नहीं टिक पाती है। अगर आप भी किसी ऐसे ही परफ्यूम या डियोड्रेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो अब इन्हें टाटा-बाय करने का समय आ गया है। बता दें कि आप बाजार में मिलने वाले इन महंगे परफ्यूम्स से अलग घर बैठे बेहद कम बजट में अधिक खुशबूदार और लंबे समय तक टिकने वाला परफ्यूम बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

तैयार कर लें ये सामान

घर पर परफ्यूम बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच जैस्मीन एसेंशियल ऑयल, 5 से 6 बूंद वनिला एसेंशियल ऑयल, 1 छोटा चम्मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, 2 बड़े चम्मच वोदका, 1 बड़ा चम्मच डिस्टिल्ड वाटर, 30 बूंदें चमेली की, 5 बूंदें लैवेंडर की, 5 बूंदें वेनिला की, चीज क्लॉथ, एक स्प्रे बोतल और एक ग्लास बॉटल की जरूरत होगी।

घर पर कैसे बनाएं परफ्यूम?

  • परफ्यूम बनाने के लिए सबसे पहले ग्लास की बोतल लें और उसमें सभी एसेंशियल ऑयल को एक साथ मिक्स कर लें।
  • अब इन ऑयल में 2 बड़े चम्मच वोदका मिलाकर करीब 48 घंटे के लिए ढककर रख दें।
  • 48 घंटे बाद इसमें धीरे-धीरे डिस्टिल्ड वाटर मिलाएं। इस दौरान बोतल को हल्का हिलाते रहें।
  • अच्छी तरह मिक्स हो जाने के बाद बोतल को बंद कर 30 दिनों के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • निर्धारित समय बाद बोतल के बॉटम में जमे पार्टिकल्स को कपड़े से छानकर एक स्प्रे बोतल में डाल लें।
  • इस तरह आपका जैस्मीन परफ्यूम बनकर तैयार हो जाएगा।

वहीं, इस परफ्यूम को बनाने में आपको भले ही महीने भर का समय लगेगा, लेकिन इसकी खुशबू बाजार में मिलने वाले परफ्यूम्स के मुकाबले काफी बेहतर होने वाली है। साथ ही घर पर बनाए गए इस परफ्यूम की खुशबू एक बार स्प्रे करने के बाद दिनभर आपको महकाती रहेगी।