बारिश के दिनों में शरीर की साफ-सफाई करने की बहुत जरूरत होती है। क्योंकि इन दिनों फंगल इंफेक्शन समेत कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए शरीर के सभी अंगों की देखभाल और सफाई इन दिनों जरूरी होती है। अक्सर बारिश में कान में मैल जमा हो जाता है। इसे साफ करने के लिए आप कुछ आसान उपायों को अपना सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही ये भी जानेंगे कि बारिश के दिनों में कितने दिनों में कान की सफाई कर लेनी चाहिए।
कितने दिनों में करनी चाहिए कान की सफाई?
पसीना, धूल-मिट्टी या फिर ज्यादा देर तक ईयरफोन लगाने से कई बार कान में गंदगी जमा हो जाती है। इससे कान में दर्द या खुजली की दिक्कत हो सकती है। कई बार कम सुनाई देने की परेशानी भी आप फेस कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आपको बारिश के मौसम में हफ्ते में एक बार कान की सफाई जरूर करनी चाहिए।
बारिश में छोटे बच्चों के कान साफ करने का तरीका (How to clean the ears of kids)
छोटे बच्चों के कान में कभी भी कोई चीज अंदर नहीं डालनी चाहिए। उनकी बॉर्डी पार्ट्स बहुत संवेदनशील और मुलायम होते हैं। ऐसे में उन्हें क्षति पहुंच सकती है। इसलिए कान साफ करने के लिए बहुत आसान तरीका अपनाएं। बारिश के दिनों में बच्चों को नहलाने के बाद उनकी तौलिया के किनारे के हिस्से को हल्के हाथ से अंदर घुमाएं। ऐसा करने से बाहर की तरफ चिपका मैल हट जाएगा। क्योंकि नहाते समय मैल नरम हो जाता है। ये तरीका बेहद सुरक्षित है।
कान से गंदगी कैसे हटाएं? (How to remove earwax from ears)
बारिश के मौसम में कान साफ करने के लिए आप डॉक्टर की सहाल पर कोई ईयर ड्रॉप्स खरीदकर घर में रख लें। जब भी कान में गंदगी जमा हो जाए तो इसका इस्तेमाल करें। इन ड्रॉप्स को कान में डालकर बस लेटना होता है। इससे थोड़ी देर बाद कान का मैल पिघलकर बाहर आ जाता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।
