खूबसूरत और जवान दिखना हर इनसान की ख्वाहिश होती है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ स्किन ढीली होने लगती है और चेहरे पर बुढ़ापा दिखने लगता है। स्किन का ढीला होना सिर्फ उम्र बढ़ने के कारण ही नहीं होता बल्कि और भी कई कारण है जो स्किन को लूज बनाते हैं। ज्यादा समय तक धूप में रहने से, खराब डाइट और ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल करने से भी स्किन ढीली पड़ने लगती है।
स्किन लूज होने पर उसमें जल्दी झुर्रियां आने लगती हैं और स्किन मैच्योर दिखने लगती है। आप भी स्किन को लूज होने से बचाना चाहती है तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं। घरेलू नुस्खें स्किन को टाइट रखते हैं साथ ही स्किन में निखार भी लाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे घर में ही लूज स्किन को टाइट करें।
सरसों के तेल से करें मसाज: सरसों का तेल स्किन केयर के लिए बेस्ट माना जाता है। सरसों के तेल में कैरोटेनॉयड्स की अधिक मात्रा होती है जो चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में असरदार है। ये स्किन टिश्यू को हेल्दी रखता है साथ ही स्किन को टाइट भी बनाता है। रोजाना नहाने से पहले सरसों के तेल से मसाज करने से फायदा पहुंचेगा।
अंडे का सफेद हिस्सा लगाएं: स्किन को टाइट बनाने के लिए अंडे का सफेद भाग बेहद फायदेमंद है। इसमें प्राकृतिक एस्ट्रिंजेट्स होता है जो स्किन को पोषण देकर स्किन को टाइट बनाता है। अंडे के सफेद हिस्से को दही में फेट कर हफ्ते में एक बार लगाएं स्किन में कसाव आएगा।
एवोकाडो ऑयल लगाएं: एंटी एजिंग गुणों से भरपूर एवोकाडो ऑयल लूज स्किन को टाइट करता है साथ ही स्किन को पोषण भी देता है। ये तेल स्किन में मौजूद कोलेजन को बूस्ट करता है और चेहरे से झुर्रियों को दूर करता है। रोजाना एवोकाडो ऑयल से मसाज करें स्किन टाइट रहेगी।
कॉफी, नारियल तेल और दालचीनी का पैक लगाएं: स्किन को हेल्दी बनाने के लिए कॉफी के साथ नारियल तेल, चीनी और दालचीनी मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से स्किन मॉइश्चराइज रहती है साथ ही स्किन टाइट भी रहती है।
जैतून के तेल से मसाज करें: जैतून का तेल स्किन को पोषण देता है साथ ही स्किन को टाइट भी बनाता है। जैतून के तेल में सेकोईरीडॉइड नामक पॉलीफेनोल मौजूद होता है, जो स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियों को कम करता है। रोजाना नहाने के बाद जैतून के तेल से मालिश करने से स्किन को फायदा पहुंचता है।