घी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, इसका सेवन करने से खाने का स्वाद बढ़ता है साथ ही बॉडी को पोषक तत्व भी मिलते हैं। घी का सेवन जितना सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही ये बालों को भी फायदा पहुंचाता है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को पोषण मिलता है और बालों की समस्याएं भी दूर होती है।
घी में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो स्कैल्प को बैक्टीरिया और फंगस से बचाते हैं। बालों के लिए इतने उपयोगी घी का इस्तेमाल बालों पर करने से बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानते हैं कि घी को बालों पर लगाने से बालों को कौन-कौन से फायदे होते हैं।
डैंड्रफ का उपचार करता है: घी का बालों पर इस्तेमाल करने से डैंड्रफ का उपचार होता है। घी मालसेजिया फुरफुर नामक फंगस को बढ़ने से रोक सकता है। मालासेजिया फुरफुर फंगस को डैंड्रफ का एक मुख्य कारण माना गया है। घी में बैक्टीरिया और फंगस दोनों से लड़ने वाले गुण होते हैं जिनके कारण ये बालों को डैंड्रफ से बचाए रखता है।
बालों को सॉफ्ट बनाता है: घी का इस्तेमाल बालों पर करने से बाल सॉफ्ट और हेल्दी बनते हैं। फैटी एसिड से भरपूर घी बालों को पोषण देता है साथ ही बालों में मॉइश्चर भी बनाएं रखता है।
हेयर फॉल रोकता है: बालों में पोषण की कमी होने पर बालों में हेयर फॉल होने लगता है। हेयर फॉल से बचाव करने के लिए घी का इस्तेमाल बेहद असरदार है। घी में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और हेयर फॉल को रोकते हैं।
ग्रे हेयर को कंट्रोल करते हैं: खराब खान-पान का असर बालों पर भी देखने को मिलता है, बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। बालों का सफेद होना पोषक तत्वों की कमी है। आप ग्रे हेयर से परेशान हैं तो बालों पर घी लगाएं। घी लगाने से बालों की जड़े मजबूद होंगी और बालों का सफेद होना रुकता है।
बालों की ड्राईनेस दूर करता है: बालों पर घी का इस्तेमाल करने से बालों की ड्राईनेस दूर हो जाती है और बालों को सुलझाना आसान होता है। घी बालों में मॉइश्चर को लॉक करता है और बालों की ड्राईनेस दूर करता है।