kitchen Cleaning Tips in Hindi: रसोई में कढ़ाई हो या फिर और कोई बर्तन सभी का उपयोग किसी न किसी तरीके से हर रोज होता ही है। हालांकि, इन बर्तनों को खाना बनाने के बाद सामान्य तौर पर हर रोज ही साफ किया ही जाता है। हालांकि, प्रतिदिन की सफाई के बाद भी इन बर्तनों से कालापन नहीं जाता है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है।
बर्तन का कालापन कैसे साफ करें?
किचन में उपयोग होने वाले बर्तनों के कालापन को हटाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, अगर आप भी इस परेशानी से परेशान हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बर्तनों को आसानी से क्लीन करने के लिए देशी टिप्स लेकर आए हैं, जिसको फॉलो कर आप आसानी से बर्तन पर जमे कालापन को हटा पाएंगे।
घर पर बनाएं देसी पाउडर
सामग्री
- आधा कटोरी गेहूं का आटा
- चार बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर
- चार बड़ा चम्मच नमक
- एक चम्मच साइट्रिक एसिड
- एक चम्मच हल्दी पाउडर
पाउडर बनाने की विधि
बर्तन साफ करने के लिए आप अपने घर पर ही पाउडर बना सकते हैं। इसके लिए आप एक जार में आधा कटोरी गेहूं का आटा,
चार बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, चार बड़ा चम्मच नमक, एक चम्मच साइट्रिक एसिड और एक चम्मच हल्दी पाउडर को डालें। अब आप इसको मिक्सर में सही से मिक्स कर लें। अब आपका पाउडर बनकर तैयार हो गया है।
कैसे करें उपयोग
इस पाउडर से बर्तन को साफ करने के लिए आप सबसे पहले बर्तन को पानी में भिगोदें। अब आप स्क्रबर की मदद से बर्तन पर लगे कालापन पर इस पाउडर को लगाएं। कुछ समय तक अच्छे से रगड़ने के बाद इसको पानी से धुल लें। आप देखेंगे की बर्तन आसानी से साफ हो गया है। आप इस तरह से गंदे, काले और जले हुए बर्तन को भी आसानी से क्लीन कर सकते हैं।
