Cucumber facepack and Scrub: दिनभर की दौड़भाग, धूप-धूल और प्रदूषण के संपर्क में आने या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से कई बार चेहरे का निखार कहीं गायब हो जाता है। ऐसे में आपको प्राकृतिक तरीके से चेहरे को ग्लोइंग और फ्रेश बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

ये तो ज्यादातर सभी लोगों को पता होता है चेहरे पर खीरा लगाने से कई तरह से फायदे होते हैं। अक्सर लोग खीरे को काटकर उसे चेहरे पर घिस लेते हैं। लेकिन आप खीरे से स्क्रब या खीरे से फेस पैक बनाकर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपका खोया निखार वापस लौट आएगा।

इस तरह बनाएं खीरे से स्क्रब (Cucumber Scrub)

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

खीरा पल्प – 1 चम्मच
चावल का आटा – 1 चम्मच

खीरा से स्क्रब बनाने का तरीका

खीरे से स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले खीरा का पल्प निकालें। इसके बाद उसमें चावल के आटे को अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने फेस पर लगाएं और कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपनी हथेलियों से स्क्रब को हटाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपको काफी तरोताजा फील होगा। सप्ताह में 3 से 4 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें।

जानिए खीरे से फेसपैक कैसे बनाएं?

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

खीरे का जूस- 2 से 3 चम्मच
नीम पाउडर-1 चम्मच
तुलसी पाउडर- 1 चम्मच

खीरे से फेसपैक बनाने का तरीका

खीरे से फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में तुलसी पाउडर और नीम पाउडर लें। फिर इसमें खीरे का जूस डालें। ध्यान रहे कि आपका मिश्रण थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। ध्यान रखें कि फेस स्क्रब करने के बाद इस पैक को लगाएं। सप्ताह में 3 से 4 बार इस फेसपैक के इस्तेमाल से रिजल्ट बेहतर होंगे।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: बाबा रामदेव ने बताया Hepatitis से बचने और Liver को हेल्दी रखने के लिए योगासन