Khatu Shyam Temple Darshan: हारे के सहारे, तीन बाण धारी और शीश के दानी नामों से प्रसिद्ध खाटू श्यामजी में भक्तों की अटूट श्रद्धा है। हर रोज सीकर स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। खासतौर पर वीकेंड में यहां अपार भीड़ रहती है। इसी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने एक अहम फैसला लिया है।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार मंदिर के पट प्रत्येक शनिवार को रात्रि 10 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। श्याम भक्तों की आवक को व्यवस्थित करने और मंदिर परिसर में कार्यरत सभी स्वयं सेवियों-कर्मचारियों को विश्राम देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

भगवान श्रीकृष्ण से मिला था आशीर्वाद

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को शीश दान करने पर आशीर्वाद दिया था कि तुम्हें मेरे नाम से ही कलयुग में पूजा जाएगा। इसलिए उन्हें भक्त खाटू श्याम जी के नाम से पूजते हैं।

छुट्टी वाले दिन उमड़ती भीड़

खाटू श्याम में दर्शन के लिए शनिवार-रविवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। खास मौके पर तो यहां पैर रखने तक जगह नहीं होती है। औसतन यहां एक दिन में एक लाख से ज्यादा लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित रखने और व्यवस्थाओं को संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: https://Sawan Somwar 2025 Wishes: सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं, इन टॉप 20+ संदेशों से शिवभक्तों को दें बधाई