सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा और कम नमी के कारण त्वचा रूखी, बेजान और फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए मार्केट से केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीदकर उपयोग करते हैं। हालांकि, कई बार इन प्रोडक्ट्स के उपयोग से स्किन को नुकसान भी पहुंचता है।

लेकिन आप त्वचा को रूखी, बेजान और पपड़ीदार होने से बचाने के लिए रसोई में मौजूद केसर का भी उपयोग कर सकते हैं। यह आपकी स्किन पर फिर से निखार ला सकता है। दरअसल, पुराने समय से ही स्किनकेयर में केसर का उपयोग किया जाता रहा है। ऐसे में आप भी इसका इस्तेमाल स्किनकेयर के लिए कर सकते हैं।

केसर में होते हैं कई तरह के पोषक तत्व

केसर में क्रोसिन और क्रोसेटिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं। इससे चेहरे पर ग्लो आने लगता है। यह सूजन, मुंहासे और जलन को भी कम करने में मदद करता है। इसमें विटामिन B2, B3 और कैरोटिनॉयड्स भी होते हैं, जो त्वचा को कोमल बनाते हैं।

चेहरे पर लगाएं केसर से बने ये 3 फेस पैक

केसर-दूध का फेस मास्क

आप केसर और दूध से एक फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केसर के 4-5 रेशे, 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच शहद की जरूरत होगी। इसे तैयार करने के लिए रात में केसर को दूध में भिगो दें। सुबह इसमें शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर साफ पानी से धो लें। यह पैक सर्दियों में रूखी त्वचा को नमी देता है और उसे चमकदार बनाता है।

केसर-चंदन का फेस पैक

आप केसर और चंदन से भी फेस पैक को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए केसर की 5-7 रेशे गुलाब जल में भिगो दें। अब उसी में 1 चम्मच चंदन पाउडर डालें और एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। यह पैक त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ टैन को भी कम करता है।

केसर और ऐलोवेरा जेल से बनाएं नाइट क्रीम

आप केसर और ऐलोवेरा जेल से नाइट क्रीम भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल में केसर की कुछ रेशे डालें और इसे कुछ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब इसे नाइट जेल की तरह चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लगाने के बाद इसे रातभर ऐसे ही रहने दें। सुबह उठकर चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम होती है और पूरे दिन फ्रेश बनी रहती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।