सर्दियों के मौसम में गुड़हल के पौधों की ग्रोथ काफी धीमी हो जाती है। कई बार ठंड के कारण इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और कलियां भी झड़ने लगती हैं। ऐसे में सही तरीके से देखभाल नहीं करने पर पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता है। हालांकि, सही देखभाल और कुछ खास उपाय अपनाकर सर्दियों में भी गुड़हल के पौधे को हरा-भरा रखा जा सकता है।
गमले को सही जगह रखें
सर्दियों के मौसम में गुड़हल के पौधों का सही तरह से ध्यान रखना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप पौधे को गमले में लगाए हैं, तो उसे रखने के लिए सही जगह का चयन करें। सर्दियों में पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां कुछ समय धूप मिल सके। वहीं, ठंडी हवा और पाले से बचाने के लिए रात में पौधे को खुले स्थान से हटाकर कमरे के अंदर या किसी सुरक्षित जगह पर रखें।
पानी का रखें खास ध्यान
सर्दियों में पौधों को पानी देने के तरीकों में बदलाव करना जरूरी होता है। दरअसल, इस मौसम में पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में पौधों में पानी तभी देना चाहिए, जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी नजर आए। सुबह के समय हल्का पानी देना सबसे बेहतर माना जाता है। हालांकि, पौधे में पानी देते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि गमले में पहले से पानी जमा न हो।
समय-समय पर दें खाद
सर्दियों के मौसम में गुड़हल के पौधे को पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में आप पौधे में समय-समय पर खाद डालते रहें। आप इसमें वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद या सरसों की खली डाल सकते हैं। महीने में एक या दो बार जैविक खाद डालना बेहतर होता है।
सर्दियों में करें पौधे की छंटाई
सर्दियों में पौधे की छंटाई भी की जा सकती है। पौधे की सूखी, पीली और कमजोर टहनियों को हटाने से पौधे की ऊर्जा सही शाखाओं में लगती है, जिससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है।
पौधे पर करें कीट नाशक का छिड़काव
सर्दियों में पौधे को कीटों और बीमारियों से बचाना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप पौधों पर नीम के तेल के घोल का छिड़काव कर सकते हैं। इससे पौधा सुरक्षित रहता है और उसकी ग्रोथ बेहतर होती है।
