Katrina Kaif White Gown: कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती है। उनका फैशन स्टेटमेंट उनके प्रशंसकों को खासा लुभाता है। हाल में ही हुए एक अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बनीं कैटरीना सफेद रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। “वोग” में छपी एक खबर के अनुसार, फंक्शन में मौजूद लगभग सभी सितारों में कैटरीना सबसे सुंदर नजर आने वाले लोगों में शामिल थीं। कैटरीना कैफ ने ऑस्ट्रेलिया की मशहूर फैशन डिजाइनर एलेक्स पेरी द्वारा डिजाइन किए गए गाउन को पहना था।
बेहद कीमती है कैटरीना का ये गाउन: कैटरीना ने डिजाइनर एलेक्स पेरी की जो ड्रेस पहनी थी, वह काफी कीमती बताई जा रही है। एनडीटीवी के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत 2700 डॉलर है जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 1 लाख 93 हजार 464 रुपये होते हैं। इसके अलावा, एलेक्स पेरी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस गाउन की प्राइस का उल्लेख है। साटन क्रेप मेटीरियल के इस गाउन को धुलने के लिए सिर्फ ड्राई क्लीन करवाने की सलाह दी जाती है ताकि फैब्रिक खराब न हो।
इस तरह खास है ये गाउन: कैटरीना के इस सफेद गाउन के फ्रंट में डीप वी (Deep V) नेक डिजाइन है जो इस ड्रेस की खूबसूरती को और भी निखार रहा है। वहीं, उनके इस ड्रेस को ओवरऑल प्लीट्स का लुक दिया गया है। गाउन में वन साइड थाई हाई स्लिट भी है जो उसके लुक को ज्यादा आकर्षित बनाती है। इसके अलावा, गाउन की स्लीव्स को एक अलग दिखाने के लिए इसे बलून स्लीव्स लुक दिया गया है जिसमें रिस्ट पार्ट बटन्ड कफ बनाए गए हैं। इससे ड्रेस की स्लीव्स एक जगह पर बनी रहती है, साथ ही कम्फर्टेबल भी रहती है।
View this post on Instagram
Entrepreneur of the year – Kay beauty @mynykaa @feminaindia #nykaafeminabeautyawards
सफेद गाउन पर डायमंड इयररिंग्स: “भारत” फेम एक्ट्रेस ने अपनी इस ड्रेस के साथ गले में कोई भी ज्वेलरी नहीं पहनी, हालांकि उन्होंने सपना मेहता द्वारा डिजाइन किए गए डायमंड इयररिंग्स पहने थे। इसके साथ ही कैटरीना ने स्मोकी आईज, फ्लश्ड चीक्स और न्यूड ग्लॉसी लिप्स जैसा लाइट मेकअप भी किया था। वहीं, क्लीयर स्लिंग-बैक हील्स कैटरीना के ड्रेस और लुक्स को पूरा कर रहे थे।

