Kattha powder for hair color: सफेद बालों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। सर्दियों में ये समस्या और बढ़ जाती है क्योंकि समझ नहीं आता कि सफेद बालों को कलर कैसे करें। क्योंकि इस मौसम में मेहंदी लगाने से ठंडक का डर बना रहता है और यही एक कारण है कि लोग मेहंदी लगाने की जगह दूसरे विकल्प की खोज में रहते हैं। जैसे कि कत्था पाउडर और चुकंदर से बना ये हेयर कलर (Kattha or Katha powder beetroot hair color) जी हां, इन दोनों से बने हेयर कलर से न सिर्फ आपके बालों की रंगत अच्छी होगी बल्कि, बालों की कई समस्याओं में भी कमी आएगी। तो जानते हैं इस हेयर कलर के बारे में विस्तार से।

कथा पाउडर और चुकंदर से बना हेयर कलर-Kattha Powder beetroot hair color

सामग्री
-चुकंदर का पेस्ट
-आधा चम्मच कत्था पाउडर
-1 चम्मच कलौंजी पाउडर
-1 चम्मच मेथी दाना
-लौंग
-कॉफी
-लोह की कड़ाही

हेयर कलर बनाने का तरीका

कथा पाउडर और चुकंदर से आप आसानी से हेयर कलर बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि
-सबसे पहले लोहे की कड़ाही में 2 कप पानी डालकर गर्म करना शुरू करें।
-फिर इसमें चुकंदर का पेस्ट, आधा चम्मच कत्था पाउडर, 1 चम्मच कलौंजी पाउडर, 1 चम्मच मेथी दाना , कुछ लौंग और 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
-जब ये काढ़ा होने लगे और इसका रंग नजर आने लगे तो गैस ऑफ करें।
-थोड़ा ठंडा होने दें और फिर बालों में लगा लें।

अगर आप शैंपू करने के बाद इस कलर को बालों में लगाते हैं तो रंग थोड़ा और बेहतर आएगा। इसके अलावा आप इसे स्टोर भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको करना ये है कि आप इन तमाम चीजों को पाउडर के रूप में बनाकर रख लें और फिर इसे हेयर कलर करने के लिए इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप जब चाहे अपने बालों को कलर कर सकते हैं।

डैंड्रफ हो तो हेयर कलर में मिला लें ये चीज

अगर आपने बालों में डैंड्रफ की समस्या भी बनी रहती है तो इस स्थिति में आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि एंटीबैक्टीरिल है बालों में डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है। इसके अलावा आप ये कर सकते हैं कि कलर बनाते समय इसमें नीम की पत्तियों क पाउडर मिला लें जो कि एंटीबैक्टीरियल है और स्कैल्प की सफाई में मददगार है। तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं बालों को कलर करने के लिए इन टिप्स की मदद लें। अब आगे पढ़ें सर्दियों में बालों में मेहंदी कैसे लगाएं?