Karwa Chauth 2024 Thali Design: करवा चौथ 2024 अब करीब ही है। इस बार करवा चौथ 20 अक्तूबर 2024 को पड़ रहा है यानी रविवार के दिन। तो अभी से आप इसकी तैयारी शुरू कर दें। ऐसे में करवा चौथ की तैयारी में एक जरूरी चीज है करवा की थाली। इस थाली में करवा, एक पानी का गिलास या लोटा होने के साथ छलनी भी होती है। साथ ही इसमें पूजा का दिया और एक कटोरी भी होती है जिसमें कुछ खाने को होता है। तो करवा चौथ की थाली अब अलग-अलग तरीके की आ रही है और हर थाली खूबसूरत और सुंदर है। साथ ही इस बार ट्रेंड में कई और डिजाइन्स भी हैं। आइए देख लेते हैं एक बार इन्हीं करवा चौथ 2024 थाली डिजाइन को।
करवा चौथ 2024 की थाली डिजाइन्स-Karwa Chauth 2024 Thali Design
घुंघरू थाली-Ghungroo karwa chauth thali
करवा चौथ 2024 पर आप घुंघरू थाली खरीद सकती हैं जो कि इस बार ट्रेंड में है। ये बेहद खूबसूरत नजर आती है। आजकल ये चांदी और पीतल दोनों में मिल रही है। इसमें बाकी सामान भी आपको इसी कलर में मिल जाएंगे। हां, ये थोड़ा भारी जरूर लग सकती है पर ये लंबे समय तक चलने वाली है। तो इस बार आप घुंघरू थाली का भी चुनाव कर सकती हैं।
फोटो वाली थाली-Karwa chauth thali set with photo
फोटो वाली कस्टमाइज़्ड थाली और छलनी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। पहले करवा चौथ को रोमांटिक बनाने के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं। ये बहुत प्यारा लगता है। पर इसे बनवाने के लिए थोड़ा समय लग सकता है इसलिए आप अभी से इसका ऑर्डर दे दें।

मोती और स्टोन वर्क वाली थाली-Karwa Chauth Thali with Stone and Moti Work
मोती और स्टोन वर्क वाली थाली इन दिनों काफी चलन में है। हर किसी को ये थाली काफी पसंद आ रही है। बाजार में इसमें काफी सारे ऑप्शन हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं। आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकती हैं या गिफ्ट भी कर सकती हैं।
गोटा पट्टी थाली-Gota Patti Thali
गोटा पट्टी थाली को कौन नहीं पसंद करता। ये बेहद खूबसूरत नजर आती है। आप भी इस थाली का चुनाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप गोटा खरीदकर आप भी अपनी थाली को खरीद सकती हैं। तो इस करवा चौथ पर आप इन खूबसूरत थाली डिजाइन को ले सकती हैं और इसी से पूजा कर सकती हैं। तो बस ट्राई करें कुछ नया और इनमें से चुनें कुछ खास डिजान्स।