Karwa Chauth thali for mother in law: करवा चौथ 2024 इस बार 20 अक्टूबर को है। इसमें कई चीजों का रिवाज होता है जैसे कि सास द्वारा बहू को सरगी देने का रिवाज तो बहू द्वारा सास को बाया देने का रिवाज। अगर आप सोच रही हैं कि करवा चौथ पर सास को बाया में क्या-क्या दे सकते हैं तो आपके लिए ये आइडिया काम कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले जानते हैं करवा चौथ में सास को क्या दिया जाता है, आप क्या-क्या कर सकती हैं जो कि सास को खुश कर दे। तो यहां से लें आप आइडियाज।

करवा चौथ पर सास को क्या दिया जाता है- Karwa Chauth thali for mother in law

करवा चौथ पर सास का बाया में (What to give in Baya gifts) आप इन चीजों से सजाकर थाली दे सकती हैं। इसमें आप 16 श्रृंगार (16 shringar list in hindi ) की इन चीजों को शामिल कर सकती हैं और एक सुंदर थाल सजाकर गिफ्ट कर सकती हैं। जैसे कि
-सबसे पहले एक खाल लें और इसमें नेट का दुपट्टा बिछा लें।

  • -इसमें सबसे पहले सास के लिए सुंदर सी करवा चौथ स्पेशल साड़ी खरीदकर रखें और इसके साथ पेटीकोट और ब्लाउज डाल लें।
    -चूड़ियों का एक पूरा सेट रखें।
  • इत्र या परफ्यूम रखें।
    -सिंदूर लें।
    -बिंदी रखें।
    -बिछिया और पायल रखें।
    -सोने की कोई चीज जिसमें आप बजट अनुसार नाक के लिए नोज पिन या कानों की बालियां या फिर अंगूठी ले सकती हैं।
    -इसके बाद मेकअप का सामान जैसे काजल, लिपस्टिक, आई लाइनर और फेस पाउडर रखें।
    -फिर एक गजरा जरूर रखें।
    -महावर और कुमकुम रखें।
    -इसके बाद तेल, साबुन, फेस वॉश, शीशा और कंघी रखें।
    -सबको रखकर एक रिबन से नेट वाले दुपट्टे को बांध दें और इसमें एक फूल बना दें।

फूल, मिठाई और ड्राई फ्रूट्स रखें

करवा चौथ के गिफ्ट्स में आप फूल, मिठाई और ड्राई फ्रूट्स को भी इसमें जोड़ सकती हैं। आप इन चीजों की भी थाल बनाकर सास को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह से सास आपके खुश हो जाएंगी।

सास को पसंद आ सकती है हैंडबैग, सैंडल और घड़ी

अगर आपकी सास इस जमाने की हैं तो उन्हें हैंडबैग, सैंडल और घड़ी पसंद आ सकती है। आप उन्हें ये भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा आपको बजट में जो कुछ भी अपनी सास के लिए पसंद आए, आप उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इससे वो खुश हो जाएंगी।