Karwa Chauth Mangalsutra: करवा चौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के जीवन में खास महत्व रखता है। इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। इस खास मौके पर महिलाएं 16 श्रृंगार में स्वयं को सजाती-संवारती हैं। ऐसे में इस दिन मंगलसूत्र का विशेष महत्व होता है।
अगर आप भी इस करवा चौथ पर अपने लुक को रॉयल और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो ट्रेंडिंग मंगलसूत्र डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। दरअसल, मंगलसूत्र केवल एक गहना नहीं है, बल्कि यह वैवाहिक जीवन का प्रतीक भी होता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास डिज़ाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप आजमा सकती हैं।





