Karwa Chauth Hairstyle: करवा चौथ के लिए विवाहित महिलाओं ने सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी है। महिलाएं इस पर्व को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बड़ा महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं बिना कुछ खाएं निर्जला व्रत रखती हैं और चांद का दीदार करने के बाद ही उपवास खोलती हैं। करवा चौथ महिलाओं के लिए पसंदीदा त्योहार में से एक है। इस दिन महिलाओं को सजधजकर तैयार होने का अवसर मिलता है।

करवा चौथ पर रखें ये खूबसूरत हेयर स्टाइल

अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं और आप कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक सब कुछ फिक्स कर ली हैं और अपने हेयर स्टाइल को लेकर परेशान हैं की इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए किस तरह का हेयर स्टाइल रखा जाए तो बिल्कुल परेशान न हों क्योंकि यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप किस तरह की हेयर स्टाइल को रख सकती हैं।

मांगटीका से बनाएं बेहतरीन हेयर स्टाइल

करवा चौथ के दिन अगर आप मांग टीका पहनने पर विचार कर रही हैं तो आप सबसे पहले बालों को सेट कर लें और पीछे जूड़ा बना लें। इसके बाद आप मांगटीका लगा लें। आप मेसी पोनीटेल के साथ भी मांग टीका लगा सकती है, जो काफी बेहतर लुक देगा। ये यूनिक और स्टाइलिश भी लगेगा। इसके साथ आप लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

सिंपल बालों में लगाएं लाल गुलाब

इस मौके पर आप अपने बालों में लाल गुलाब लगाकर शानदार लुक पा सकती हैं। इसके लिए आप अपने खुले बालों में एक साइड गुलाब का फूल लगाएं। आप बालों को हाफ पिनअप भी कर सकती हैं। इसके साथ आप अनारकली सूट या फिर साड़ी पहन सकती हैं।

सिंपल जोड़े से दें ये लूक

आप इस दिन सिंपल जोड़े भी बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप बालों को फ्रंट पार्टीशन कर लें और उसमें सिंदूर लगा लें। अब आप बालों को ट्विस्ट कर जूड़ा बना सकती हैं। इसमें आप गजरे भी लगा सकती हैं। यह आपको काफी यूनिक और परफेक्ट लूक देगा।