Karwa Chauth 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye: करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। यह दिन पति-पत्नी के लिए बेहद खास होता है। उत्तर भारतीय राज्यों में यह दिन त्योहार की तरह मनाया जाता है।

जिन लड़कियों की सगाई हो जाती है वह भी कई जगहों पर यह व्रत रखती हैं। इस दिन सुबह के समय सरगी खाने की भी परंपरा होती है। अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो इस दिन आप अपने पती या पत्नी को शायरी या संदेश भेज सकते हैं। इसके साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को शेयर करते हुए कोट्स या शायरी भी लिख सकते हैं।

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी, आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी, हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।
करवा चौथ 2025 की हार्दिक बधाई!

करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले,
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे,
करवा चौथ 2025 की हार्दिक बधाई!

सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear !

तुम साथ हो तो ये जिंदगी रोशन है
तुम साथ हो तो हर मुश्किल आसान है
तुम साथ हो तो पतझड़ में भी सावन है
तुम साथ हो तो विष भी अमृत है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

भूल से कोई भूल हुई हो तो
भूल समझकर भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
कहीं हमें न भूल जाना
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

सनम का चांद सा चेहरा जब तक न हो सामने,
कहां करवा चौथ तब तक, कहां कोई दिवाली है
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!