Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं इस खास मौके पर महिलाएं 16 श्रृंगार में तैयार भी होती हैं।
इसके अलावा, महिलाएं अपने हाथों में चूड़ियां और पैरों में चांदी की पायल भी पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, तो ट्रेडिशनल लुक वाली चांदी की पायल पहन सकती हैं। ये पायल आपके पैरों की खूबसूरती को और भी निखार देती हैं।





