Karwa Chauth Makeup: करवा चौथ पर हर महिला सबसे सुंदर बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आना चाहती है। इसके लिए कई दिन पहले से फेशियल से लेकर तमाम तरीके के जतन वो करना शुरू कर देती हैं। ताकि उस दिन उनका चेहरा अलग ही चमके। बहुत सारी महिलाएं करवा चौथ पर पार्लर जाकर तैयार होती हैं। लेकिन कई लोग न तो पार्लर जाने के लिए फ्री होते हैं और न ही इतना पैसा खर्च करने में सक्षम। ऐसे में आप घर में ही पार्लर जैसा मेकअप कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। क्या हैं वो चीजें और स्टेप बाय स्टेप कैसे करें मेकअप, आइए जानें।
करवा चौथ के मेकअप के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत | Makeup Products Karwa Chauth 2025
मॉइस्चराइजर
प्राइमर
फाउंडेशन
कंसीलर
ब्रोंजर
हाईलाइटर
ब्लश
आईलाइनर
आई पेंसिल
आईशैडो
आइब्रो पेंसिल
काजल
मस्करा
आर्टिफिशियल पलकें
आई मेकअप ब्रश
आई कर्लर
स्मज प्रूफ आइब्रो पाउडर
लिप बाम
लिपस्टिक
करवा चौथ के लिए सुंदर मेकअप ऐसे करें
स्टेप-1
करवा चौथ पर मॉइस्चराइजर के साथ मेकअप करने करी शुरूआत करें। ताकि स्किन हाईड्रेट रहे।
स्टेप-2
मेकअप को एक समतल लुक देने के लिए प्राइमर लगाएं। इसके लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का चुनाव करें।
स्टेप-3
काले घेरे को ढकने और दाग धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं। स्किन के हिसाब से इसका चुनाव करें।
स्टेप-4
उंगलियों या ब्रश के जरिए चेहरे की स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाना है। इसके बजाए आप बीबी क्रीम भी लगा सकते हैं।
स्टेप-5
चेहरे की टोनिंग के लिए त्वचा की टोन के हिसाब से ब्रॉन्जर लगाएं। स्किन के लिए लिए बहुत गहरा रंग न चुनें।
स्टेप-6
करवा चौथ पर मेकअप लुक को निखारने के लिए हाइलाइटर लगाएं। इसमें गुलाबी और गोल्डन कलर कुछ भी चुन सकती हैं।
स्टेप-7
आंखों को खास लुक देने के लिए आईलाइनर लगाएं। इससे आप अपनी आंखों को अलग-अलग लुक दे सकते हैं।
स्टेप-8
लैशेस को कर्लिंग करने के बाद काजल लगाएं। इससे आंखें बेहद सुंदर नजर आएंगी।
स्टेप-9
होंठों को खूबसूरत दिखना के लिए लिप लाइनर लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी।
स्टेप-1 0
इसके बाद लिप ग्लॉस लगाएं। फिर लिपस्टिक लगाएं और अपने आप को एक खूबसूरत लुक दें।
स्टेप-1 1
मेकअप के आखिर में आप पाउडर या सेटिंग स्प्रे लगा सकते हैं। इससे आपके मेकअप को एक टचअप लुक मिलता है।