Karwa Chauth 2023 Mehndi Designs: करवा चौथ में अब बस दो दिन बाकि हैं। इस साल ये त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा। गौरतलब है ये दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास है, वे सालभर बड़ी ही बेसबरी के साथ करवा चौथ का इंतजार करती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सलामती की दुआ करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद के दीदार के बाद ही अपना ये व्रत खोलती हैं। इसके अलावा इस खास मौके पर वे खूब सजती सवरती भी हैं। ऐसे में अगर आप भी ये उपवास रखने जा रही हैं और इसके लिए आपने आउटफिट, मेकअप, हेयरस्टाइल से लेकर सबकुछ पहले की डिसाइड कर लिया, लेकिन अब केवल मेहंदी लगाना बाकि है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।

यहां हम आपके लिए करवा चौथ स्पेशल मेहंदी के कुछ बेहद खास डिजाइन लेकर आए हैं। इन डिजाइन की मदद से आप बेहद कम समय में अपने हाथों पर मेहंदी लगा पाएंगी, साथ ही ये डिजाइन आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत भी लगने वाले हैं।

करवा चौथ पर इन स्पेशल डिजाइन की मदद से लगाएं मेहंदी

हाथों में दिखाएं त्योहार की झलक

करवा चौथ के मौके पर आप अपनी हथेली में चांद देखती हुई महिला की तस्वीर बनावा सकती हैं। ये डिजाइन इस खास दिन के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है। साथ ही इससे आपके हाथ अधिक भरे-भरे भी लगेंगे और ये डिजाइन जल्दी बनकर भी तैयार हो जाएगा।

पहली करवा चौथ के लिए इस तरह लगाएं मेहंदी

अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और ऐसे में अपने हाथों पर दुल्हन की तरह भरी-भरी मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप इस तरह के डिजाइन चुन सकती हैं।

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अगर आपके पास समय की कमी है और आप हल्के डिजाइन की तलाश में हैं, तो आप नीचे दिए गए ऑप्शन्स में से एक चुन सकती हैं। इन डिजाइन को बनाने के लिए आपको अधिक समय भी नहीं लगेगा और ये बेहद खूबसूरत भी लगने वाले हैं।

मेहंदी लगाने के बाद कितनी देर में हाथों से हटाये

करवा चौथ के दिन आप भी चाहती है कि मेहंदी का रंग लाल सुर्ख़ रहे तो मेहंदी लगाने के 2 घंटे बाद तक हाथों को पानी में नहीं डाले। मेहंदी निकल जाने के बाद भी अगर हाथों को 6 घंटे तक पानी में नहीं डाला जाये तो मेहंदी का रंग लंबे समय तक हाथों पर टिकता है।

लाल सुर्ख़ रंग लाने के लिए अरबी मेहंदी है बेस्ट

अगर आप चाहती है कि मेहंदी के डिज़ाइन आप के हाथों पर खूबसूरत दिखे तो आप अरबी मेहंदी के डिज़ाइन लगाये। अरबी मेहंदी के डिज़ाइन देखने में ख़ूबसूरत और साफ़ दिखते हैं।