Kali kohni kaise saaf kare: शरीर के तमाम मोड़ पर डेड सेल्स और गंदगी सबसे ज्यादा जमा होते हैं। इन्हें अगर समय से साफ न करें तो ये लगातार जमा होता जाता है और स्किन भी बंदरंग नजर आती है। ऐसी स्थिति में आप अपनी काली कोहनी को साफ करने के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं। इससे 2 मिनट में आपको असर नजर आएगा। दरअसल, ये उपाय एक एक्टिवेटर की तरह काम करता है जो स्किन की सफाई में बेहद कारगर तरीके से मददगार है। ये डेड सल्स को साफ करने के साथ गंदगी का सफाया करने में मददगार है। तो इन टिप्स को अपनाएं और अपनी काली कोहनी और घुटनों को साफ कर लें।

सिर्फ 2 मिनट में दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन-lighten dark elbows home remedies in hindi

-इस उपाय के लिए आपको करना ये है कि बेकिंग सोडा लें और इसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
-अब इसमें आलू का रस और टूथपेस्ट मिलाएं।
-सबको मिलाकर अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाएं।
-किसी गीले कपड़े से स्क्रब करें।
-फिर साफ कपड़े से कोहनी और घुटनों को पोंछ लें।
-ये पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।

हफ्ते में दो दिन आपको रेगुलर तरीके से इस उपाय को अपनाना चाहिए। इससे डेड सेल्स का पूरी तरह से सफाया हो जाता है और त्वचा अंदर से साफ हो जाती है। इसके अलावा ये त्वचा के लिए एक्टिवेटर की तरह काम करती है और स्किन को पूरी तरह से चमका देती है। इस प्रकार से ये कोहनी और घुटनों की सफाई में सबसे कारगर उपाय के रूप में साबित हो सकता है।

इसके अलावा आप ये कर सकते हैं क केले का छिलका लें और इसमें शहद लगाकर अपनी कोहनी पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से इसे साफ कर लें।