Jitiya Vrat 2025 Simple Mehndi Designs: पूरे देश में जितिया का त्योहार 14 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह त्योहार महिलाओं के लिए काफी खास होता है। इस दिन महिलाएं पूजा-पाठ तो करती ही हैं, साथ ही वे खास और पारंपरिक रूप में तैयार होती हैं और हाथों में खूबसूरत मेहंदी भी रचाती हैं।
ऐसे में अगर आप भी जितिया के लिए अभी तक अपने हाथों में मेहंदी नहीं रचा पाई हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास और यूनिक डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने हाथों पर रचा सकती हैं। यहां देखें मेहंदी के टॉप 10+ ट्रेंडी और यूनिक पैटर्न्स-

जितिया के लिए यह मेहंदी डिजाइन काफी परफेक्ट है। इन दोनों तस्वीरों में लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स नजर आ रही हैं। बाईं ओर फ्लोरल और ज्योमेट्रिक पैटर्न के साथ अरेबिक टच दिया गया है। वहीं, दाईं ओर की मेहंदी में जाल, बेल-बूटे और आर्क डिजाइन की बारीक कलाकारी दिखाई गई है। आप इसको आसानी से अपने हाथों पर रचा सकती हैं।

अगर आप अपने हाथों पर मंडला स्टाइल में मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो यह डिजाइन काफी परफेक्ट है।

जितिया व्रत के लिए यह मेहंदी डिजाइन बेहद आकर्षक और पारंपरिक लुक देता है। दिल और मंडला पैटर्न इसे खास बनाते हैं। हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी है।
जितिया व्रत और पूजा के लिए इस तरह हों तैयार, ट्रेडिशनल लुक के लिए जरूर करें ट्राई

जितिया व्रत के लिए यह भी मेहंदी डिजाइन बेहद सुंदर और आकर्षक है। गोल मंडला पैटर्न और कलाई तक फैले बारीक डिजाइनों से हाथों की शोभा दोगुनी हो जाती है। यह डिजाइन पारंपरिक लुक देने के साथ ही ट्रेंडी भी लगता है।


