Jitiya Vrat 2025: जीवित्पुत्रिका व्रत यानी जितिया व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह बिहार समेत यूपी, झारखंड में मनाया जाता है। इस दिन मां अपने बच्चों की लंबी उम्र और स्वस्थ्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत निर्जला रखा जाता है। इस व्रत की शुरुआत नहाए-खाए से होती है। इस साल जितिया व्रत का नहाए-खाए (jitiya ka nahae khae kab hai) 13 सितंबर को है। वहीं 14 सितंबर, रविवार को ही जितिया का व्रत (jitiya kab hai) रखा जाएगा।
इस दिन सोने या चांदी के जितिया लॉकेट की माला (jitiya mala) पहनने की परंपरा है। जितिया लॉकेट को पीले या लाल रंग के धागे में गले में पहना जाता है। यूं तो सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन इसके बाद भी पूजा-पाठ और व्रत-उपवास में सोने की चीजें महिलाएं खरीदने से पीछे नहीं हटती हैं। यहां हम आपके लिए सोने की जितिया की कुछ डिजाइन (jitiya design photo) लेकर आए हैं। जिन्हें आप बनवा सकती हैं।
जितिया का लॉकेट सोने का बनवाया जाता है। क्योंकि सोने को शुद्ध माना जाता है। ऐसे में आप इस तरह की डिजाइन में जितिया लॉकेट तैयार करवा सकती हैं।
अगर आप सिंपल डिजाइन में अपनी परंपरा को जीवत रखना चाहती हैं तो इस तरह गोल्ड राउंड डिजाइन में जितिया का लॉकेट बनवा सकती हैं।
महिलाओं को इस तरह का ओवल शेप जितिया डिजाइन का लॉकेट भी खूब पसंद आता है। ऐसे में आप इस तरह की जितिया से गले को सजा सकती हैं।
जितिया डिजाइन की बात करें तो फूलों की डिजाइन पुराने समय से लेकर अब तक सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। यह हमेशा फैशन में रहती है।