jitiya vrat alta design: जितिया व्रत यानी जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए घरों में महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहीं भोग के लिए पकवान बनाए जाने की तैयारी है तो कहीं पूजा के लिए सामग्री बाजार से मंगायी जा रही है। इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और स्वस्थ्य जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस उपवास की शुरुआत नहाए-खाए से होती है।
इस साल जितिया व्रत यानी 14 सितंबर को रखा जाएगा। इससे एक दिन पहले यानी 13 सितंबर को नहाए-खाए होगा। व्रत में महिलाएं स्वच्छ वस्त्र धारण करती हैं। साथ ही श्रृंगार करती हैं। इस दिन पैरों में आलता लगाया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए जितिया व्रत के लिए स्पेशल महावर यानी आलता डिजाइन के ऑप्शन लेकर आए हैं। अपनी पसंद मुताबिक चुनकर आप इनकी फोटो भी सेव कर सकती हैं।






उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Jitiya Design Photo: जितिया व्रत से पहले बनवा लें ये खूबसूरत डिजाइन के जितिया लॉकेट