Jeff Bezos Success Mantra: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी बिजनेस डील या स्पेस प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनकी शादी है। जी हां, जेफ बेजोस ने अपनी मंगेतर और जानी-मानी पत्रकार लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) से इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में शादी कर ली है। उनकी इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

जेफ बेजोस की कहानी केवल एक बिजनेस मैन की नहीं, बल्कि मेहनत, समर्पण और दूरदर्शिता की मिसाल है। उन्होंने जिस लगन से अमेज़न को शुरू किया और दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बनाया, वह कई युवाओं के लिए प्रेरणा है। बेजोस का जीवन यह सिखाता है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत में कोई कमी न हो, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है। उन्होंने कई मौकों पर लोगों को जीवन में सफल होने के मंत्र भी दिए हैं।

laurensanchezbezos/ instagram

जेफ बेजोस के सक्सेस टिप्स

हम जो भी काम करते हैं उसके प्रति हमारा जुनून ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जेफ बेजोस कहते हैं कि आपको बिजनेस में सफल होने के लिए मिशनरी होना पड़ेगा न कि लालची।

अगर आपके पास बिना रिस्क वाला बिजनेस आइडिया है तो इसका मतलब कि उस आइडिये पर पहले भी काम हो चुका है। आपको कुछ ऐसा सोचना होगा जिस पर किसी ने काम न किया हो।

अमेजन फाउंडर सफलता के लिए असफलता को बेहद जरूरी मानते हैं। वह कहते हैं कि आपको लगातार कोशिश करती रहनी चाहिए। आप फेल भी होंगे लेकिन ठीक है। बस आपको इससे उबरने की कला आनी चाहिए।

अगर बिजनेस में सफल होना है तो आपको लोगों की बातें सुननी होगी। क्योंकि आप जितना ज्यादा सुनेंगे उतना ही ज्यादा अच्छा कर पाएंगे।