बच्चों के बालों का भी आजकल वही हाल है जो कि बड़ों के बालों का है। कुछ बच्चों के बाल तो ऐसे हैं कि बचपन से कमजोर हैं या फिर सिर पर कुछ ही बाल हैं। इन सबके अलावा बच्चों में डैंड्रफ की समस्या या फिर ड्राई स्कैल्प की समस्या भी देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में बच्चों के बालों की देखभाल के लिए आप मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट Jawed Habib के ये टिप्स अपना सकते हैं जो कि बेहद कारगर तरीके से काम आते हैं। खास बात ये है कि ये ओमेगा-3 से भरपूर है और बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाने में मदद करता है। तो, आइए जानते हैं बच्चों के बालों की देखभाल कैसे करें।

बच्चों के बालों में लगाएं देसी घी

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट Jawed Habib की मानें तो बच्चों के बालों में देसी घी लगाना बेहद फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, देसी घी बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ इसके टैक्सचर को बेहतर बनाने में मदद करता है। इन सबके अलावा ये स्कैल्प पर मसाज करने से बच्चों के बाल घने होते हैं और स्कैल्प हेल्दी रहता है। तो, हर बार शैंपू करने से पहले बच्चों के बालों में देसी घी का मसाज करें जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।

बालों में देसी घी लगाने के फायदे

बालों में देली घी लगाने के कई फायदे हैं। पहले तो इसमें विटामिन ए, डी, ई और के होता है। इन सबके अलावा ये कई प्रकार के फैटी एसिड से भी भरपूर है जो कि बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

इतना ही नहीं देसी घी का ओमेगा-3 और 6 बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मददगार है।

बच्चों के सिर में अगर खुश्की समस्या हो तब भी घी लगाना बेहद फायदेमंद हो सकता है। घी बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है, नमी को जोड़ता है और ड्राईनेस व खुश्की में कमी लाता है। तो, बस इन तमाम कारणों से आपको अपने बच्चों के सिर में देसी घी लगाना चाहिए।