Japanese Weight Loss Tips: आज के समय बदलती लाइफस्टाइल और भागदोड़ भरी जिंदगी के कारण लोगों को वर्कआउट करने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उनका वजन काफी तेजी से बढ़ता ही चला जा रहा है।

वहीं, अगर आप भी अपने वजन को कम करना चाहते हैं और आपके पास समय नहीं है, तो जापानी फिटनेस टेक्निक को फॉलो कर सकते हैं। दरअसल, आज के समय यह तकनीक काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है, जिसे आप भी अपनाकर आसानी से अपनी बॉडी को लीन कर सकते हैं।

ओवरईटिंग से बचें

जापानी लोग खाने खाते समय काफी सावधान रहते हैं। जापान के लोग पेट को 80 प्रतिशत तक भरते हैं और फिर खाना बंद कर देते हैं। इससे ओवरईटिंग नहीं होती और कैलोरी इनटेक अपने आप कंट्रोल हो जाता है, जिससे वजन नहीं बढ़ता है।

इन 7 तरीकों से मूंगफली को करें डेली डाइट में शामिल, इस तरह खाने से होगा अधिक लाभ

छोटे बर्तनों का करें उपयोग

जापान के लोग खाने के लिए छोटे बर्तनों का उपयोग करते हैं। वे धीरे-धीरे खाना खाते हैं, जिससे दिमाग को यह समझने में समय मिल जाता है कि पेट भर गया है। यह वजन को नियंत्रित करने में काफी मददगार होता है।

ग्रीन टी का करें सेवन

जापान में खाने के बाद ग्रीन टी पीने की परंपरा है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और फैट बर्निंग में मदद करती है। दिन में 2-3 कप ग्रीन टी वजन घटाने के लिए फायदेमंद हो सकती है।

फर्मेंटेड फूड का करें सेवन

जापान में लोग फर्मेंटेड फूड पर अधिक ध्यान देते हैं। मिसो सूप, किमची, नैटो जैसे फर्मेंटेड फूड्स जापान में आम हैं। ये पाचन तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ वजन कम करने में काफी मदद करते हैं।

चेहरे पर फिटकरी लगाने के क्या हैं फायदे और नुकसान? इन लोगों को जरूर करना चाहिए Alum का इस्तेमाल!

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।