सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मामला जबरदस्त सु्र्खियों में बना हुआ है। दरअसल, जापान के रहने वाले एक शख्स ने वर्चुअल स्टार से शादी की थी और अब बीते 4 नवंबर को शख्स ने अपनी वर्चुअल वाइफ के साथ 6वीं सालगिरह मनाई है।
जापान के रहने वाले इस शख्स का नाम अकिहिको कोंडो (Akihiko Kondo) है। अकिहिको साल 2018 में वर्चुअल सिंगर हात्सुने मिकू (Hatsune Miku) संग शादी के बंधन में बंधे थे। मिकू एक तरह का सिंगिग वॉइस सिंथेसाइजर सॉफ्टवेयर है। इसे बड़ी नीली पोनीटेल और नीली आंखों वाली 16 साल की पॉप सिंगर के कार्टून के रूप में दिखाया गया है।
वहीं, अकिहिको अक्सर इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और मिकू की अनोखी लव स्टोरी को लेकर पोस्ट भी करते रहते हैं। अकिहिको का कहना है कि मिकू उनकी जिंदगी बन चुकी है।
कितना नॉर्मल है ऐसा होना?
कार्टून कैरेक्टर से प्यार और फिर शादी की ये बात आपको सुनने में अजीब लग सकती है लेकिन आपको बता दें कि जापान में कई लोग पिछले कुछ सालों से इस तरह के काल्पनिक किरदारों को अपना पार्टनर बना रहे हैं। लोगों को फिक्शनल कैरेक्टर से प्यार हो रहा है और वे इंसानों को न चुनकर इस तरह के कैरेक्टर संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं।
इतना ही नहीं, जापानी एसोसिएशन फॉर सेक्स एजुकेशन के एक सर्वे के मुताबिक, स्कूलों और यूनिवर्सिटीज में 10% से अधिक छात्रों का कहना है कि उन्होंने काल्पनिक पात्रों के लिए रोमांटिक फीलिंग का अनुभव किया है।
इस प्यार को क्या कहते हैं?
बता दें कि इस तरह काल्पनिक पात्रों से होने वाले प्यार को फिक्टोसेक्शुअलिटी (fictosexuality) कहा जाता है। वहीं, जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें फिक्टोसेक्शुअल (fictosexual) कहते हैं। इन लोगों का मानना होता है कि काल्पनिक पात्रों में अच्छे पार्टनर की सारी खूबियां होती हैं, जो उन्हें इंसानों से अलग और बेहद खास बना देती हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
फिक्टोसेक्शुअलिटी को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई एक खास बातचीत के दौरान कैडबम्स माइंडटॉक में सिनियर साइकोलोजिस्ट नेहा कैडाबम ने बताया, ‘साइबरसाइकोलॉजी, बिहेवियर और सोशल नेटवर्किंग में प्रकाशित शोध के नतीजे बताते हैं कि जो लोग उच्च स्तर के अकेलेपन या चिंता का अनुभव करते हैं, उनमें इस तरह के काल्पनिक या मीडिया पात्रों के साथ एकतरफा संबंध बनाने की संभावना अधिक होती है।’
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।