क्या आप भी ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और नई-नई जगह एक्सप्लोर करना आपको पसंद है? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके काम का साबित हो सकता है। ट्रैवल करने के दौरान अक्सर लोगों को स्टे को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। होटल में एक रात रुकने के लिए उन्हें अच्छे पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां आप बेहद कम खर्च में रुक सकते हैं, साथ ही यहां रुकने का एक्सपीरियंस आपके लिए बेहद खास भी होने वाला है।

आपने जापान के ‘पॉड होटल’ के बारे में तो सुना ही होगा। इन्हें कैप्सूल रूम भी कहा जाता है। ये कांसेप्ट दिखने में बेहद कूल लगता है। वहीं, अब आप नोएडा में रहकर ही इन बेहद खास होटल का अनुभव कर सकते हैं।

दरअसल, हाल ही में एक ट्रैवल व्लॉगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नोएडा में खुले एक जैपनीज पॉड स्टाइल होटल की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। ये होटल लोगों को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इतना ही नहीं, इस बेहद यूनिक आइडिया और होटल के इंटीरीयर से इंप्रेस होकर आनंद महिंद्रा ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर व्लॉगर के पोस्ट को रीशेयर किया है।

यहां देखें फोटोज-

ये बेहद कूल होटल नोएडा के सैक्टर 63 में स्थिति है। होटल का नाम NapTapGo है। यहां आप ट्रेवल के दौरान स्टे कर सकते हैं या कुछ अलग एक्सपीरियंस करने के लिए भी जा सकते हैं।

होटल में आपको एक छोटा कैप्सूल रूम स्टे के लिए मिलेगा, जिसमें आपको एक सिंगल बेड, एक मिरर और स्मार्ट टीवी मिल जाएगा। इसके अलावा कैप्लूल के अंदर खूबसूरत लाइटिंग और एक पैनल भी मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप लाइटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं, साथ ही अपना फोन या लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं। वहीं, वॉशरूम के लिए अलग से जगह बनाई गई है।

कितना देना होगा किराया?

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इन कैप्सूल होटल में 12 घंटे रुकने का किराया मजह 1,000 रुपये से शुरू है। यहां आपको प्राइवेट रूम भी मिल जाएंगे, जहां आप अकेले रुक सकते हैं। या दूसरे कैप्सूल रूम में एक अडल्ट और एक बच्चा भी ठहर सकता है। अलग-अलग कैप्सूल रूम के लिए अलग-अलग प्राइज चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस यूनिक होटल का अनुभव करना चाहते हैं, तो अपने परिवार के साथ यहां स्टे का प्लान बना सकते हैं।