Radha Rani Makeup Look: जन्माष्टमी का इंताजर श्रीकृष्ण के भक्त बेसब्री से कर रहे हैं। कोई भगवान को भोग लगाने के लिए मिष्ठान बनाने में जुटा है तो कोई कान्हा के लिए पोशाक की खरीददारी कर रहा है। मंदिरों में सजावट चल रही है। वहीं इस दिन लड़कियों में राधारानी की तरह तैयार होने की होड़ रहती है।

सोशल मीडिया के इस दौर में कोई इंस्टाग्राम रिल्स तो कोई फोटोशूट के लिए कान्हा और राधा की तरह श्रृंगार करने का प्लान बना रहा है। अगर आप भी राधारानी तरह सजना और दिखना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां यहां हम आपको राधरानी जैसा लुक पाने के लिए मेकअप से लेकर ड्रेस से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।

पहनें पारंपरिक लहंगा-चोली

राधारानी जैसा लुक पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने लिए पारंपरिक लहंगा-चोली का चुनाव करना है। इसके लिए कॉटन या सिल्क का लहंगा उपयुक्त रहेगा।

बालों में लगाएं हेयर एक्सेसरीज

कपड़ों के बाद बारी आती है बालों की। बालों को आप खुला रख सकते हैं या फिर चोटी करें। इसमें हेयर एक्सेसरीज जैसे मांग टीका, माथा पट्टी, शीष पट्टी लगाएं। बालों में गजरा लगाना न भूलें।

गहनों में पहनें ये चीजें

राधारानी की तरह लुक पाने के लिए आप कानों में झुमके पहनें। गले में सेट पहनें और नाक में नथ पहनें। इसके साथ ही आप बाजूबंद भी पहन सकती हैं। आप चाहें तो फूलों की ज्वैलरी भी एड कर सकती हैं।

माथे पर लगाएं कुमकुम

राधारानी के श्रृंगार में कुमकुम का विशेष महत्व होता है। इसके लिए आप गोल या चंद्राकार बिंदी लगाएं। इन्हें आप माथे के अलावा चेहरे पर भी लगा सकती हैं।

राधारानी की तरह मेकअप

राधारानी लुक पाने के लिए बहुत ज्यादा चमकीला या ओवर मेकअप न करें। चेहरे को नेचुरल दिखाने के लिए कम मेकअप ज्यादा सही रहेगा। बीबी क्रीम या प्राइमर से शुरूआत करें। फिर कंसीलर लगाएं। आई मेकअप करें। गालों पर ब्लश लगाना न भूलें। आउटलाइन के बाद होंठों पर लिपस्टिक लगाएं।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: जन्माष्टमी पर कान्हा को भोग लगाने के लिए मथुरा स्टाइल में बनाएं मेवा पाग, यहां से नोट करें रेसिपी | Dry Fruits Mewa Paag Recipe