भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव यानी कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025) को धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी (Janmashtami 2025) का त्योहार 16 अगस्त, यानी शनिवार को मनाया जा रहा है। कृष्ण भक्तों को इस दिन का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके लिए लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग मंदिरों के साथ-साथ अपने घरों में भी पूजा और भजन-कीर्तन करते हैं। वहीं, कई लोग इस खास दिन पर अपने घर के सबसे छोटे बच्चों को कान्हा के रूप में सजाते हैं। ऐसे में अगर आपके घर भी छोटे बच्चे हैं, तो इस जन्माष्टमी अपने ‘नन्हें गोपाल’ को खास अंदाज में तैयार कर सकते हैं।

कपड़े का करें चयन

अपने बच्चों को तैयार करने के लिए सबसे पहले उनकी पारंपरिक पोशाक का चयन करें। आप उन्हें पीले या सुनहरे रंग का धोती-कुर्ता या फिर क्रॉस स्टाइल धोती भी पहना सकते हैं। इसके साथ आप रेड या मैरून रंग की कमरपट्टी और चुनरी भी मैच करा सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए हल्के और मुलायम कपड़ों का ही उपयोग करें।

सिर पर लगाएं मुकुट और मोरपंख

मुकुट और मोरपंख के बिना भगवान श्रीकृष्ण का रूप अधूरा है। ऐसे में अपने बच्चों के सिर पर हल्का मुकुट पहनाएं। आप मुकुट के ऊपर मोरपंख भी जरूर लगाएं। इससे नन्हें गोपाल का स्वरूप निखरकर सामने आएगा।

आभूषण से लुक को करें मैच

अब आप अपने नन्हें गोपाल को आभूषण से सजाएं। आप माला, बाजूबंद, कंगन, पायल और कमरबंध भी पहना सकते हैं। मोतियों की माला भी पहना सकते हैं। हालांकि, इस बात का खास ध्यान रखें कि आभूषण अधिक भारी न हों, वरना बच्चा परेशान हो सकता है।

इन चीजों का भी रखें ध्यान

  • अब आप अपने नन्हें गोपाल के चेहरे पर हल्का मेकअप करें। इसमें आप चंदन या कुमकुम से एक तिलक लगाएं। आप गालों पर हल्का गुलाबी ब्लश और आंखों में काजल भी लगा सकते हैं।
  • अंत में अब आप भगवान कृष्ण की पहचान बांसुरी को अपने नन्हें गोपाल के हाथ में दें। अब आपका नन्हा गोपाल पूरी तरह तैयार है और आप उसे झांकी में बैठाकर फोटोशूट कर सकते हैं।

जन्माष्टमी 2025: घर पर कान्हा के लिए कैसे सजाएं झूला? इस तरह श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को बनाएं और भी खास