Gold Jewellery Cleaning Tips: सोने के गहने हर महिला को पसंद होते हैं। कई बार इनमें गंदगी, साबुन या आटा भरने से ये पुराने नजर आने लगते हैं। वहीं मॉइस्चराइजर या कॉस्मेटिक और परफ्यूम की वजह से भी इनकी चमक गायब हो जाती है। ऐसे में इन्हें साफ करवाने के लिए बार-बार सुनार के पास जाने से अच्छा है आप घरेलू तरीकों से इन्हें घर में ही चमका लें। सोने के साथ-साथ इन तरीकों से आप चांदी के जेवर भी साफ कर पाएंगे। आइए जानें इनके बारे में।

सोने के गहने साफ करने के तरीके | gold jewellery cleaning ideas

बेकिंग सोडा

सोने और चांदी के गहनों को आप बेकिंग सोडा के जरिए साफ कर सकते हैं। सबसे पहले एक बाउल में पानी गर्म करें। फिर इसमें आधा चम्मच नमक और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें गहनों को साफ करने के लिए डाल दें। बस इस बात का ध्यान रखें कि ये मिश्रण में पूरी तरह डूबे हुए हो। इन्हें करीब 15 मिनट ऐसे ही रहने दें। फिर इन्हें बाहर निकालकर ब्रश से हल्के हाथ से गहनों को साफ करें। साफ पानी से धोएं।

नींबू

नींबू के जरिए भी आप सोने के गहने साफ कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले नेचुरल एसिड से आपके सोने के गहनों को चमक वापस लौट आएगी। एक बाउल में गर्म पानी लें। फिर उसमें आधा नींबू निचोड़ लें। आभूषणों को 30 मिनट के मिश्रण में डुबो दें। फिर बाहर निकालकर ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें। साफ पानी से धो लें।

डिटर्जेंट या डिशवॉशिंग लिक्विड

सोने के गहनों को आप डिटर्जेंट या डिशवॉशिंग लिक्विड से भी साफ कर सकेत हैं। इसके लिए थोड़ा सा डिटर्जेंट या डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदों को गर्म पानी में मिलाएं। इसमें अपनी ज्वेलरी को डाल दें। थोड़ी देर बाद ब्रश से साफ कर लें। इससे ज्वेलरी पर जमी गंदगी, चिकनाई सब कुछ हट जाएगा।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: पुराने से पुराना बैग को चमका देगी ये ट्रिक, जानिए लेदर हैंडबैग को साफ करने का आसान तरीका