Fridge Cleaning: फ्रिज आजकल हर घर में इस्तेमाल होता है। रसोई में इसकी बहुत जरूरत पड़ती है। खाने-पीने की चीजों इसमें स्टोर करने पर जल्दी खराब नहीं होती है। लेकिन लंबे समय तक इसकी सफाई न की जाए तो इसमें गंदगी जमने लगती है। इतना ही नहीं फ्रिज में गंदी बदबू भी आने लगती है।

बारिश के दिनों में फ्रिज की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि इस मौसम में बैक्टीरिया और कीटाणुओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती है। अगर आपके पास बहुत ज्यादा समय नहीं है लेकिन आपको फ्रिज की सफाई करनी है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आने वाले हैं। इनकी मदद से आप गंदे से गंदे रेफ्रीजिरेटर को साफ कर पाएंगे। आइए जानें इनके बारे में।

फ्रिज साफ करने आसान तरीका

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

कॉटन का कपड़ा
आधा बाल्टी पानी
बेकिंग सोडा
एक चम्मच डिटर्जेंट

मिनटों में ऐसे करें फ्रिज की सफाई

फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले इसके स्विच को ऑफ कर दें। स्विच को प्लग से निकाले बिना आप इसकी सफाई न करें। इसके बाद इसमें रखा सारा सामान हटा दें। अब एक बोतल में एक चम्मच बेकिंग सोडा और इतने ही मात्रा में डिटर्जेंट की मदद से एक घोल बना लें। अब फ्रिज में लगे जिद्दी दाग पर इसका छिड़काव करें। अब इसको कॉटन के कपड़े पर भी स्प्रे कर लें। फिर आप इसी कपड़े की मदद से जिद्दी दाग को छुडाएं।

बारिश में फ्रिज में जमी बर्फ ऐसे हटाएं

बारिश में कई बार फ्रिज में बर्फ के ढेर लग जाते हैं। इसे हटाने के लिए सबसे पहले फ्रिज को बंद कर दें। फिर बड़े बर्तन में गर्म पानी भरकर इस जमी हुई बर्फ के नीचे रख दें। 10 मिनट के लिए फ्रिज को बंद रखें। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे सारी बर्फ पिघलने लगेगी।

फ्रिज की रबड़ को ऐसे करें टाइट

अगर आपके फ्रिज की रबड़ लूज हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। पहले इसे अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद हेयर ड्रायर से रबड़ पर कुछ मिनटों के लिए गर्म हवा मारें। इससे आपके फ्रिज की रबड़ टाइट हो जाएगी।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: आचार्य बालकृष्ण ने बताया मुंह की दुर्गन्ध को दूर करने का आयुर्वेदिक तरीका, अब नहीं होना पड़ेगा आपको शर्मिंदा!