Digha Jagannath Temple: बंगाल में समुद्र किनारे 20 एकड़ में फैले भव्य जगन्नाथ मंदिर का आज उद्घाटन हो रहा है। पड़ोसी राज्य ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति के रूप में निर्मित इस मंदिर को बेहद भव्य बनाया गया है। दीघा में 213 फुट ऊंचा मंदिर, 12वीं सदी के पुरी जगन्नाथ मंदिर की हूबहू प्रतिकृति के रूप में तैयार किया गया है। मंदिर में अश्वदार, हस्तिद्वार, व्याघ्रद्वार, सिंहद्वार बनाए गए हैं। इतना ही नहीं पुरी मंदिर की तरह यहां भी भक्त भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और देवी महालक्ष्मी के दर्शन कर सकेंगे। सुबह से यहां प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित अनुष्ठान चल रहे हैं। अगर आप भी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं यहां हम आपके लिए धार्मिक यात्रा का प्लान लेकर आए हैं। आइए जानते हैं दीघा जगन्नाथ मंदिर पहुंचने के लिए सबसे आसान तरीका।

यहां जानिए मंदिर के बारे में खास बातें

दीघा के जगन्नाथ मंदिर को जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर ही ‘सम्पूर्णा’ शैली के आधार पर तैयार किया गया है।

मंदिर के चार हिस्से हैं – भोग मंडप, नाट मंदिर, जगमोहन और गर्भगृह।

मंदिर को बनाने के लिए राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का प्रयोग किया गया है।

दीघा में पत्थर की बनी मूर्ति में जगन्नाथ देव, बलभद्र व देवी सुभद्रा की पूजा होगी।

भोगमंडप में 4 द्वार और 16 स्तंभ बनाए गए हैं। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 65 मीटर है।

मंदिर के चार हिस्से हैं – भोग मंडप, नाट मंदिर, जगमोहन और गर्भगृह।

34 फुट ऊंचा, 18 मुख वाला अरुण स्तंभ काले पत्थर से बनया गया है, जिसके ऊपर अरुण देवता की मूर्ति लगाई गई है।

दीघा रेलवे स्टेशन के पास 22 एकड़ में फैले इस परियोजना की शुरुआत पश्चिम बंगाल सरकार ने साल 2022 में की थी।

कैसे पहुंचें दीघा जगन्नाथ मंदिर? (How to reach Digha Jagannath Temple)

ट्रेन से ऐसे पहुंचे

दीघा जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आप बस, ट्रेन और हवाई जहाज के जरिए पहुंच सकते हैं। खड़गपुर स्टेशन से दीघा स्टेशन के लिए आपको ट्रेन मिल जाएगी। इन दोनों के बीच की दूरी 109 किमी है। वहीं हावड़ा स्टेशन से दीघा स्टेशन के लिए आपको सीधी ट्रेन मिल जाएगी। वहां से 116B राष्ट्रीय राजमार्ग पकड़कर ओल्ड दीघा की ओर लगभग 500 मीटर चलने पर ही आप मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच जाएंगे।

बस से ऐसे पहुंचे

कोलकाता के धर्मतल्ला बस स्टैंड से बड़ी संख्या में आपको दीघा जगन्नाथ मंदिर के लिए बस मिल जाएंगी। ये ओल्ड दीघा होकर दीघा तक जाती हैं।

हवाई यात्रा के जरिए ऐसे पहुंचें

दम दम हवाई अड्डे से दीघा की दूरी 109 किमी है। वहां से आप मंदिर कैब से पहुंच सकते हैं। दीघा गेट से 3 किमी की दूरी पर मंदिर है। वहां आप पैदल जा सकते हैं। आपको ई-रिक्शा और ऑटो जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।