ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों ही जगह जैकलीन फर्नांडीज अपनी फैशन और खूबसूरती से सबको चकित कर देतीं हैं। हाल ही में उन्होंने एक कॉस्मेटिक कंपनी के साथ कोलाबोरेट किया जिसमें जैकलीन ने अपने मेकअप कलेक्शन को जूम कॉल पर दिखाया। जैकलीन ने हमारे सहयोगी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से ईमेल के ज़रिए एक खास बातचीत में अपने कुछ स्किनकेयर सीक्रेट, बालों की देखभाल और मेकअप से जुड़े टिप्स साझा किए।
आपके लिए मेकअप का क्या मतलब है?
मेरे लिए असली सुंदरता वही है जो आपके अंदर की सुंदरता है। मेकअप मेरे लिए वो है जो आप बनना चाहतीं हैं और आप कैसे खुद को दूसरों के सामने रखना चाहतीं हैं। पारंपरिक पैमाने मेरे लिए सुंदरता नहीं है।
मेकअप करने की आपकी सबसे पुरानी याद क्या है?
मेकअप करने की शुरुआती यादें मेरी मां से जुड़ी हुईं हैं। मेकअप की शौक़ीन सभी लड़कियों की तरह, मैं अपनी मां की लिपस्टिक लगाती थी। चाहे ब्लश लगाना हो या आईशैडो, लिपस्टिक मेरी पसंदीदा हुआ करती थी।
आपकी बेदाग त्वचा का क्या राज है? आप त्वचा की देखभाल के लिए क्या करती हैं?
मैं त्वचा की देखभाल के लिए बेहद कम चीजें यूज़ करती हूं और मैं ‘कम ही ज्यादा है’ के सिद्धांत में विश्वास करती हूं। मैं कुछ नियमों का पालन करती हूं और इस बात का जरूर ध्यान रखती हूं कि बिस्तर पर जाने से पहले मैं हमेशा मेकअप को अपने चेहरे से हटा दूं। मेकअप के साथ सोने से त्वचा रूखी हो सकती है। साथ ही मैं एसपीएफ़ (Sun Protection Factor) के बिना कभी घर से नहीं निकलती। मैं हमेशा हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन लगाती हूं, खासकर जब मैं बाहर शूटिंग कर रही होती हूं।
मैं हेल्दी भोजन खाने और हमेशा खुद को हाइड्रेटेड रखने में भी विश्वास करता हूं। मेरा मानना है कि आपके अंदर की सुंदरता ही असली सुंदरता है और अंत में उसी की जीत होती है।
आपकी त्वचा किस प्रकार की है और आप किन चीज़ों के बिना नहीं रह सकतीं?
मेरी त्वचा मौसम के हिसाब से बदलती रहती है। आमतौर पर यह सामान्य से मिक्स रहती है। मैं सुंदरता के लिए सिर्फ एक चीज़ पर विश्वास करती हूं। वो है, त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करना। सही मॉइस्चराइजर आपको चमकदर त्वचा दे सकता है। अक्सर, मुझे लगता है कि लोग मॉइस्चराइजर को छोड़ देते हैं जबकि यह सबसे जरूरी है।
पांच ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स जो आप हमेशा अपने बैग में रखते हैं?
मेरा सनस्क्रीन, लिपस्टिक (सिनफुल मैट), मेकअप फिक्सर, लिप बाम और नेल पेंट। ये प्रोडक्ट्स आपको मेरे बैग में हमेशा मिलेंगे। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब मैं उन्हें ले भूल जाऊं।
सौंदर्य और मेकअप की सलाह आप किनसे लेतीं हैं?
ब्यूटी के लिए मेरी प्रेरणा हमेशा मेरी मां रही है, जिन्होंने मुझे त्वचा और बालों को फ्लालेस दिखने के लिए कई टिप्स और ट्रिक्स के साथ घरेलू DIY (Did It Yourself) सिखाया है। एक टिप जो मैं हमेशा अपनाती हूं वो है- कम से कम और सिंपल चीज़ों को मेकअप में शामिल करना। चाहे वो घर पर जल्दी-जल्दी फेस-मास्क लगाना हो या स्वस्थ भोजन करना हो।
आपके अनुसार कैसा मेकअप करना चाहिए और कैसा नहीं?
मैं मानती हूं कि कम ही काफ़ी होता है। इसलिए मैं कोशिश करती हूं कि बहुत ज्यादा मेकअप इस्तेमाल ना करूं। मुझे मल्टी-टास्किंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है जो मेरे समय और ऊर्जा को बचाते हैं। मैं ब्यूटी ट्रेंड्स को फॉलो करना जरुरी नहीं समझती बल्कि जो मन भाए वो करना पसंद करती हूं।
बालों की देखभाल के लिए आप क्या करती हैं?
बालों की देखभाल मेरे लिए सबसे जरूरी है, खासकर उस इंडस्ट्री में, जिससे मैं संबंध रखती हूं। मैं लगातार शूटिंग करती हूं और मेरे बालों पर हमेशा हीट और रंग का इस्तेमाल होता है। इसलिए मैं अपने बालों की दिनचर्या को न्यूनतम रखने की कोशिश करती हूं और अक्सर DIY के साथ प्रयोग करती हूं।